पोती के जन्म पर खूब खुश हुआ पुणे का ये किसान, बच्ची को लाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर, 3 दिन से बांट रहा मिठाई

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आजकल के जमाने में बेटा और बेटी में कोई भी फर्क नहीं है। बेटियां, बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में बेटियां देश के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन कर रही हैं। जैसे-जैसे समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है, वैसे ही महिलाओं के प्रति सोच में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक अनोखे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे एक किसान अपनी पोती के जन्म पर इतना खुश हुआ कि उसने अपनी पोती को घर ले जाने के लिए बहू के मायके हेलीकॉप्टर भेज दिया और 3 दिन से मिठाई बांट रहा है।

इतना ही नहीं उसने पूरे गांव में भोज किया है। इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हेलीकॉप्टर से पोती को घर लाने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किसान और उसके परिजन पोती को घर लाकर कितने खुश दिखाई दे रहे हैं।

किसान अपनी पोती को हेलीकॉप्टर से लाया घर

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है। यहाँ एक किसान को अपने यहां पोती पैदा होने पर इतनी खुशी हुई कि उसमें मंगलवार को नवजात बच्चे को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया। पुणे के बालवाड़ी इलाके के निवासी अजित पांडुरंग बलवडकर मंगलवार को दादा बने।

जैसे ही यह खबर पांडुरंग को मालूम हुई तो उन्होंने एक लाख रुपए में हेलीकॉप्टर बुक किया। बच्ची के घर आने पर पांडुरंग ने पूरे गांव में मिठाई बांटी। रविवार को पांडुरंग के घर जश्न शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है।

पोती के जन्म की खबर मिली तो फूला नहीं समाया

अजित पांडुरंग बलवडकर के द्वारा ऐसा बताया गया कि दादा बनने की खुशी कुछ अलग ही होती है। उन्होंने अपनी पोती का नाम कृषिका रखा है। उन्होंने बताया कि मेरा सपना था कि मेरी पोती हो और मैं ऐसे ही उसका जश्न मनाऊं। जब उनको पोती के जन्म की खबर प्राप्त हुए तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

पांडुरंग ने बताया कि पोती के पैदा होने की खबर मिली तो मैं फूला नहीं समाया और लगा आज क्या कर जाऊं। इलाके में मिठाइयां बांटी, ढोल बजवाए। उन्होंने बताया कि आज भगवान में उनके सपने को साकार कर दिया है।

बच्ची के स्वागत के लिए रास्ते पर बिछाए गए थे फूल

आपको बता दें कि कृषिका अपनी मां के साथ ननिहाल में थी, जहां से पोती और बहू को घर लाने के लिए किसान ने हेलीकॉप्टर बुक कर दिया। पांडुरंग ने बातचीत के दौरान या बताया कि वह अपनी पोती का भव्य स्वागत करना चाहते थे। किसान अपनी पोती को जैसे ही घर लेकर पहुंचा, वहां जमकर आतिशबाजीयां की गईं। घरवालों के साथ साथ पड़ोसी में भी जश्न का माहौल नजर आ रहा था।

किसान ने पोती के भव्य स्वागत से उन लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है, जो लड़का-लड़की में आज भी भेदभाव करते हैं। पांडुरंग की इस पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। बच्ची के स्वागत के लिए रास्ते में फूल भी बिछाए गए थे। सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर से पोती को घर लाने की कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।