अल्लू अर्जुन से 3 साल बड़ी हैं “पुष्पा” की मां का किरदार निभाने वाली कल्‍पलता, 14 की उम्र में हो गई थी शादी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “पुष्पा द राइज” ने धमाल मचा रखा है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

रिलीज के महीने भर बाद भी हर तरफ लोगों की जुबां पर पुष्पा के ही चर्चे सुनने को मिल रहे हैं। “पुष्पा” फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गानों और किरदार तक, सब कुछ बहुत ज्यादा मशहूर हो चुके हैं।

सुपरहिट फिल्म “पुष्पा” में श्रीवल्ली और सामी-सामी गाने के अलावा इसका डायलॉग “पुष्पा… पुष्पा राज, मैं झुकेगा नहीं सा…” की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म का डायलॉग लोगों की जुबां पर खूब सुनने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म के डायलॉग की रील्स बना रहे हैं।

वहीं इस फिल्म के किरदार की बात की जाए तो विलेन से लेकर उसके दोस्त केशव तक, सभी की रियल लाइफ काफी दिलचस्पी रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

वहीं इस फिल्म में पुष्पा की मां की कहानी ने दर्शकों को बेहद भावुक कर दिया परंतु क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इस फिल्म में मां का रोल निभाने वाली अभिनेत्री कल्पलता की उम्र कितनी है? आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब नहीं में होगा लेकिन अगर आप उम्र जानेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे। उससे पहले चलिए थोड़ी “पुष्पा” फिल्म की कहानी के बारे में बात कर लेते हैं।

चलिए एक नजर फिल्म की कहानी पर डालते हैं

अगर हम फिल्म “पुष्पा” की कहानी पर नजर डालें तो इसमें इमोशनल एंगल जोड़ा गया है। जी हां, इस फिल्म में पुष्पा यानी कि अल्लू अर्जुन को नाजायज दिखाया जाता है। इसमें यह दिखाया गया है कि पुष्पा एक बेहद परिवार से ताल्लुक रखता है वह अपनी मां के साथ एक झोपड़ी में अपना जीवन गुजारता है।

लेकिन इस कहानी में आगे जब पुष्पा फ्लैशबैक में जाता है तो उसे यह मालूम होता है कि उसके पिता ने शादीशुदा होने के बावजूद भी मां (असली नाम कल्पलता) से नाजायज संबंध बनाए थे जब तक वह रहते हैं तब तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहता है परंतु जैसे ही वह दुनिया छोड़ कर चले जाते हैं उसके बाद उसका सगा बेटा कहीं भी पुष्पा को सरनेम इस्तेमाल करने नहीं देता है।

इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया है कि जब कल्पलता स्कूल में पुष्पा का नाम लिखवाने के लिए जाती है तो वहां पर हेड मास्टर उनसे पूरा नाम पूछता है तो वहां भी उसका भाई आकर पुष्पा को धमकाता है और सरनेम ना इस्तेमाल करने के लिए कहता है लेकिन जब यह सब हो जाता है तो इसके बाद पुष्पा के ना झुकने वाली कसम शुरू होती है।

जैसे-जैसे इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ती रहती है, वैसे-वैसे इस फिल्म की कहानी में यह दर्शाया गया है कि गरीबी और लोगों के तानों से उसकी मां बहुत परेशान रहती है लेकिन पुष्पा उसकी ढाल बनकर हमेशा खड़ा हुआ नजर आता है और हर सुख सुविधाएं देता है। आखिरी में वह छोपड़पट्टी से एक बहुत ही बढ़िया से घर में आ जाता है।

जानिए पुष्पा की मां का किरदार निभाने वाली कल्पलता कौन हैं

अब चलिए जाने लेते हैं कि आखिर फिल्म में पुष्पा की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कल्पलता कौन हैं? तो आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाए तो कल्पलता 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह 10 धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं।

फिल्म में मां का किरदार निभा कर उन्होंने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया। इतना ही नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन तक उनसे बेहद प्रभावित हुए हैं। इस फिल्म में जगह-जगह पुष्पा की मां काफी भावुक करती हुई नजर आती है। अगर आप कल्पलता की उम्र के बारे में जानेंगे तो आपको थोड़ा आश्चर्य हो सकता है।

आपको बता दें कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और कल्पलता की उम्र के बीच महज 3 वर्ष का फासला है। जी हां, अल्लू अर्जुन 39 साल के हैं, तो वहीं कल्पलता की उम्र 42 वर्ष की है।

आपको बता दें कि कल्पलता दो बेटियों की मां हैं और उनकी दोनों बेटियां जॉब करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कल्पलता ने यह बताया था कि जब वह 14 साल की थीं, तभी उनकी शादी हो गई थी।

सोशल मीडिया पर भी कल्पलता काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

अगर आप कल्पलता की तस्वीरों को देखेंगे तो यह यकीन करना मुश्किल हो जाएगा कि इन्होंने ही मां का किरदार निभाया था। यह बेहद खूबसूरत लगती हैं। जैसा कि आप लोग तस्वीरों में देख सकते हैं।