पहले जिंदा बंदर को निगल गया अजगर, फिर मुश्किल में फंसी जान, जानिए फिर क्या हुआ

वैसे तो इस दुनिया में तरह तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं. लेकिन सांप एकमात्र ऐसा जानवर है जिसे देखते ही हर कोई डर से कांप जाता है. सांप की दहशत इंसानी दिमाग में इतनी अधिक है कि यदि कोई इसे देख लेता है तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है. भले ही कोई सांप के काटने से मरे ना मरे लेकिन इसका डर ही इतना अधिक होता है कि ज्यादातर लोग हार्ट अटैक से अपनी जान खो बैठते हैं. देश और दुनिया भर में सांपों की तमाम प्रजातियां पाई जाती है. वही बात भारत की करें तो यहां केवल 10 किस्म के ही ऐसे सांप है जो कि जहरीले हैं और जिनके काटने से इंसान की मृत्यु हो सकती है. बाकी अन्य सांप जहरीले नहीं होते वह कीट पतंगे खाकर ही जीते हैं.

सांपों में से सबसे अधिक जहरीले सांप की बात की जाए तो सबसे पहला नाम जहन में अजगर का आता है. अजगर इतना विशाल होता है कि वह पूरा का पूरा इंसानी बच्चा तक निगल सकता है. वही हाल ही में गुजरात के वडोदरा शहर से एक अजगर से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक झील के किनारे 11 फीट लंबे अजगर ने उस समय दहशत का माहौल बना दिया जब सामने से आने वाले एक बंदर को उसने जिंदा निगल लिया.

बंदर को खाने के कुछ ही देर बाद अजगर खुद भी उस समय मुसीबत में फंस गया जब वह बंदर को अंदर हजम नहीं कर पाया और उसकी जान मुश्किल में आन पड़ी. अजगर की हालत को देखकर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी.

वहीं वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर झील किनारे पहुंच गए और अजगर का रेस्क्यू किया गया. वन्यजीव अधिकारी रावल ने बताया कि, “हमें थोड़ी मेहनत अधिक लगी लेकिन हम लोग अजगर को पकड़ने में सफल रहे. फिलहाल उस अजगर को करेलीबाग के बचाव के अंदर ले जाया गया है जहां उसने छोटे बंदर को उगल दिया. इसका कारण यह था कि वह अजगर बंदर को हजम नहीं कर पाया था इसलिए उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.”

जानकारी के लिए बता दे कि अजगर फिलहाल वन विभाग की निगरानी में है. कहा जा रहा है कि जैसे ही वह अजगर पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा तो पशु चिकित्सकों द्वारा उसे जंगल में वापस छोड़ दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार उस अजगर की जान बचाने के लिए पशु अधिकारी उसे बचाव केंद्र ले गए थे. वहां पर फिलहाल उसकी तबीयत अभी ठीक नहीं है इसलिए उसे पूरी तरह से निगरानी में रखा जा रहा है.

अजगर फिलहाल वेटरनरी डॉक्टर की निगरानी में है और उसे स्वस्थ होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा. ताजा मिली जानकारी के अनुसार बंदर की अजगर के निकलने के दौरान ही जान चली गई थी. वहीं अब वन विभाग पूरी तरह से इस सांप पर अपनी नज़र जमाये हुए है ताकि जल्द से जल्द इसे वापिस जंगल भेजा जा सके.