आर माधवन के बेटे वेदांत ने एक बार फिर बढ़ाया देश का मान, जीते 5 गोल्ड मेडल, एक्टर ने शेयर की खास पोस्ट

बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार आर माधवन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आर माधवन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर मुकाम हासिल किया है। आर माधवन ने “रहना है तेरे दिल में” फिल्म से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। आर माधवन ने अपने फिल्मी सफर में ना केवल अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि लुक से भी सभी को इंप्रेस किया। अभिनेता आर माधवन ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बनाई। अपनी दमदार अदाकारी से वह दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

आर माधवन सिर्फ बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि अच्छे फैमिली मैन और एक पिता भी हैं। वह अपने बेटे वेदांत का हमेशा जमकर सपोर्ट करते हैं। आर माधवन का बेटा वेदांत फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और वह खेल में अपने हुनर से देश का नाम रोशन कर रहा है। वेदांत तैराकी में उस्ताद हैं और वह लगातार अपने पिता के साथ साथ देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। वहीं इस समय अभिनेता आर माधवन का सीना गर्व से चौड़ा हो चुका है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

आर माधवन के बेटे वेदांत ने देश को एक नहीं बल्कि पांच-पांच गोल्ड मेडल दिलवाए हैं। जी हां, वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते हैं। वेदांत ने हाल ही में मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। आर माधवन ने बेटे की इस अचीवमेंट के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने के साथ एक पोस्ट साझा किया है।

तैराकी में वेंदात ने जीते खिताब

एक तरफ जहां अन्य स्टार किड्स फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आर माधवन के बेटे वेदांत देश को मेडल दिला रहे हैं। खेल की दुनिया में नाम चमका रहे हैं। वेदांत एक के बाद एक चैंपियनशिप में धड़ाधड़ मेडल जीत रहे हैं। अभिनेता आर माधवन अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की इस अचीवमेंट के लिए उन्हें बधाई देने के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। आर माधवन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वेदांत भारत के राष्ट्रीय ध्वज और पांच गोल्ड मेडल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अगर आप दूसरी तस्वीर को देखेंगे, तो उसमें वेदांत अपनी मां सरिता बिरजे के साथ नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही आर माधवन ने लिखा है कि “ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच स्वर्ण (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ दो पीबी मिले।”

आर माधवन ने अपनी पोस्ट में आगे यह लिखा है कि “ये इवेंट मलेशिया इन्विटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम उत्साहित हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।” आर माधवन के बेटे की इस कामयाबी के लिए फैंस उन्हें खूब बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आर माधवन

आपको बता दें कि आर माधवन अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने बेटे वेदांत के साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों की तस्वीरों को साझा करते रहते हैं। वहीं फैंस उनके सादगी भरे जीवन की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। अगर हम आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह बहुत ही जल्द ‘रॉकेट्री’ और ‘धोखा’ में नजर आने वाले हैं।