Site icon NamanBharat

सुपरस्टार आर माधवन के बेटे वेदांत ने फिर से किया देश को गौरवान्वित, तैराकी में सिल्वर के बाद जीता गोल्ड मेडल

किसी भी पिता के लिए सबसे बड़े गर्व की बात उस वक्त होती है जब वो अपने बेटे के नाम की वजह से दुनिया में जान आ जाए और कुछ ऐसा ही हुआ है बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन के साथ जिनके बेटे वेदांत माधवन में कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे उन्होंने ना सिर्फ अपने पिता का नाम बल्कि पूरे देश का नाम समूचे विश्व में रोशन कर दिया है| अभिनेता आर माधवन बॉलीवुड की जाने-माने अभिनेता है और वही अब उनके बेटे वेदांत माधवन ने भी ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके बाद आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है और पूरे देश भर में आर माधवन के बेटे वेदांत माध्यम की चर्चाएं चल रही है|

दरअसल अभिनेता आर माधवन की खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा जब उनके बेटे वेदांत माधवन ने ‘दानिश ओपन 2022’ (Danish Open 2022) में स्वीमिंग में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतकर अपने देश का नाम पूरे विश्व भर में रोशन कर दिया| वेदांत माधवन ने 800 मीटर तैराकी स्पर्धा में 8: 17.28 का समय लेकर स्विमिंग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है और वही वेदांत की ये जीत उनके पिता आर माधवन के लिए गौरवान्वित करने वाला पल साबित हुआ है |

वही अभिनेता ने अपने बेटे वेदांत के इस गौरवान्वित करने वाले पल का एक खास वीडियो अपने अधिकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है| आर माधवन उस वक्त का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जब उनके बेटे वेदांत का नाम सम्मान समारोह के दौरान घोषित किया गया और इस वीडियो क्लिप को अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर साझा करते हुए आर माधवन नहीं कैप्शन लिखा है कि , “स्वर्ण…आप सभी के आशीर्वाद और भगवान की सबसे बड़ी जीत की राह जारी है। आज वेदांतमाधवन ने 800 मीटर में स्वर्ण जीता है। अभिभूत और विनम्र।”


वेदांत माधवन ने कोपनहेगन में ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके बाद उनके पिता आर माधवन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है और पूरे देश में वेदांत माधवन की जीत की हर कोई तारीफ कर रहा है| आपको बता दें वेदांत माधवन ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस को बरकरार रखते हुए डेनिश ओपन में 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम  रोशन किया है|गौरतलब है कि स्वर्ण पदक से पहले वेदांत ने डेनिस ओपन 2022 में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम विश्व भर में रोशन किया था |

गौरतलब है कि अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन बहुत सारे इंटरनेशनल तैराकी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भारत देश का प्रतिनिधित्व करने का काम किया है | वेदांत माधवन ने तैराकी में कांस्य से लेकर स्वर्ण पदक तक विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार अपने नाम किया है और हर बार वेदांत माधवन अपने देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है|


वही बात करें अभिनेता आर माधवन की वर्कफ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में नजर आएंगे| इसके अलावा आर माधवन फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं और क्योंकि उन्होंने अपनी पहली फिल्म लिख ली है और जल्द ही वो इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे|

 

Exit mobile version