राधिका मदान ने खोली हिंदी सिनेमा जगत की पोल, बोली- ‘डायरेक्टर ने मुझे ऐसा करने को मजबूर किया…’

राधिका मदान हिंदी सिनेमा जगत की न्यू स्टाइलिश दिवा में से एक है. इस अभिनेत्री ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है. यह अभिनेत्री काफी ज्यादा प्रतिभाशाली है और इस बात का सबूत देने का यह कोई भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती. राधिका मदान आने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से की थी हालांकि इस अभिनेत्री के लिए हिंदी सिनेमा जगत का सफर इतना आसान नहीं रहा. एक्टिंग के साथ-साथ राधिका का स्टाइल भी तारीफ के काबिल है. राधिका मदान ना कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग लाखों में है और वह अपने फैन्स को कभी भी निराश नहीं करते राधिका अपने नई स्टाइलिश लुक से हमेशा अपने फैन्स को चौंका देती हैं.

हाल ही में राधिका ने इस बात का खुलासा किया कि किस तरह उन्हें निश्चित शेप और साइज प्राप्त करने के लिए कहा गया था यहां तक कि कई लोगों ने तो उन्होंने सर्जरी कराने की भी सलाह दी थी. राधिका ने अपने संघर्षों को बयां करते हुए कहा, ‘एक बच्चे के तौर पर मेरी दुनिया काफी ज्यादा खूबसूरत थी मैं अपनी दुनिया में अपनी तरह से जीते हुए काफी ज्यादा खुश थी. मैं एक रानी की तरह थी मैं काफी शरारती थी अपनी शरारत के चलते मैं लोगों की गाड़ियों के टायर भी पंचर कर देती थी. मैं यूनिब्रो थी इसलिए लड़कों का ध्यान बड़ी मुश्किल से मेरी तरफ जाता था लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल निश्चिंत थी और मैं खुद को काफी खूबसूरत समझती थी.’

आगे अभिनेत्री कहती है कि, ‘जब कोई मुझसे सवाल करता था कि तुम बड़ा होकर क्या करना चाहती हो मैं बड़ी ही बेबाकी से उत्तर देती थी शादी तामझाम काफी पसंद था लेकिन फिर मुझे अचानक से डांस का शौक पैदा हो गया. मेरे माता पिता ने मेरा काफी साथ दिया और जब मैं 17 साल की थी मैंने एक टीवी शो के लिए ऑडिशन दिया और ऑडिशन देने के 3 दिनों के अंदर ही मुझे शूटिंग के लिए मुंबई बुला लिया गया. यह मेरे लिए काफी ज्यादा कठिनाइयों से भरा था. बहुत ही मुश्किल से मैं अपने सोने के लिए समय निकालती थी जिसके कारण मेरा वजन भी काफी बढ़ गया.’

आगे राधिका बताती है इस दौरान मैंने अपने रिप्लेसमेंट होने की अफवाह सुनी इस बात ने मुझे काफी ज्यादा प्रेरित कर दिया की फ्यूचर के बारे में सोचो. जिसके बाद मैंने वर्कआउट करना शुरू कर दिया फिर मुझे एहसास हुआ कि यह मेरे लिए बेस्ट है मैं यही करना चाहती हूं. जिसके बाद मुझे टीवी में काम करने के कई ऑफर मिले और मैंने खुद से कहा कि तुम सिर्फ 19 साल की हो और इस टाइम पर अगर तुम आराम करोगे तो तुम बुरी तरह से फंस जाओगी.

राधिका मदान ने टीवी छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि मैंने फिल्मों में काम करने के लिए टीवी सीरियल्स में काम करना छोड़ दिया. जिसके बाद मैंने फिल्मों में काम करने के लिए ऑडिशन देना शुरू किया लेकिन मुझे कई बार रिएक्शन का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मुझे बताया गया कि मुझे निश्चित सेप और साइज की जरूरत है. मुझे सर्जरी कराने की जरूरत है. लेकिन मेरे अंदर से आवाज आई कि खुद को मैं बहुत सही लगती हूं यह कौन है जो मुझे बताते हैं कि मैं सुंदर नहीं हूं. मुझे इस तरह से ऑडिशन देते हुए लगभग डेढ़ साल बीत चुका था इस बीच मुझे खुद पर संदेह होने लगा लेकिन मुझे इस बात का भी पता था. कि मंजिल से ज्यादा जरूरी सफर होता है. और मैंने ऑडिशन लेते हुए एंजॉयमेंट करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुझे मेरी जिंदगी की पहली फिल्म मिली और उसके बाद मुझे कई प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला.