सिद्धू मूसेवाला माता-पिता से मिलने मानसा पहुंचे राहुल गांधी, ट्वीट कर कहा- ‘पंजाब को संभालना AAP के बस की बात नहीं…’

सिद्धू मुसेवाला पंजाब के एक मशहूर सिंगर हुआ करते थे जो कि पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री को एक अलग लेवल पर लेकर गए थे. लेकिन अब वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं. उनके निधन के बाद से ही उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब इंडस्ट्री के बड़े बड़े सिंगर , एक्टर के साथ-साथ राजनीति के जाने-माने अभिनेता भी उनके घर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने ‘AAP’ के नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि कांग्रेस के नेता ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों से उनके पैतृक गांव में मंगलवार को मुलाकात की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने यह बयान भी दिया था कि मशहूर गायक के माता-पिता इस दौरान जिस दुख से गुजर रहे हैं उसका वर्णन करना हमारे लिए काफी ज्यादा मुश्किल है. लेकिन इस बात को सुनिश्चित करना कि सिद्धू मूसेवाले को न्याय मिले यह सरकार की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला ने जाब के विधानसभा चुनाव में कुछ समय पहले ही कांग्रेस की तरफ से उतरकर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस दौरान वह आप के दीवारों से चुनाव हार गए थे.

गौरतलब है कि इसी दौरान कांग्रेस के नेता ने पंजाब की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखना इनके बस की बात नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी मंगलवार सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां से सीधे पंजाब के मानसा जिले में स्थित शुभदीप सिंह सिद्धू के पैतृक गांव में पहुंचकर. उनके परिजनों के साथ 50 मिनट का समय व्यतीत किया और साथ ही सिद्धू मुसेवाला को पुष्पांजलि भी अर्पित की.

पंजाब के मशहूर गायक के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा था कि, ‘कांग्रेस के एक नेता सिद्धू मूसेवाले के निधन के बाद उनके माता-पिता जिस दुख से गुजर रहे हैं. उसको बयान करना काफी ज्यादा मुश्किल काम है. उनको इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज बनता है और हम पंजाब के मशहूर सिंगर को इंसाफ दिला कर ही हटेंगे. राज्य में अमन और शांति अब पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में शांति कायम करना आम आदमी पार्टी के बस की बात नहीं है.’

पंजाब कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी के साथ कांग्रेस पार्टी के और कई नेता राहुल गांधी जी के साथ सिद्धू मूसेवाला के घर उनके गांव पहुंचे हुए थे. खबरों की माने तो राहुल गांधी के इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए गायक के घर के सामने सिक्योरिटी को कड़ी कर दिया गया था. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि शुभदिप सिंह सिद्धू को 29 मई मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. जिसके चलते उनका निधन हो गया था. अब इस वारदात को अंजाम दिया गया तब राहुल गांधी देश में मौजूद नहीं थे वह विदेशी दौरे पर गए हुए थे वह पिछले हफ्ते ही वापस भारत लौटे हैं.