असल जिंदगी में बहुत ही अकेली हैं चंचल और खुशमिजाज स्वभाव वाली राखी सावंत, राहुल महाजन नें किये ऐसे खुलासे

कंट्रोवर्सी क्वीन और ड्रामा क्वीन जैसे नामों से मशहूर राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस के घर पर पहुंची हुई हैं और यहाँ से राखी को लेकर काफी अधिक सुर्खियाँ और खबरें सुनने को मिल रही हैं| इन दिनों बिग बॉस का 14वा सीजन चल रहा है और राखी नें अभी कुछ वक्त पहले ही इस रियलिटी शो में एंट्री की है| राखी इन दिनों अपनी हरकतों से दर्शकों और अन्य लोगों को काफी एंटरटेन कर रही हैं और यही कारण है के कांटेस्टेट्स भी इनके बिग बॉस में आने के फैसले को काफी अच्छा बता रहे हैं|

पर अभी हाल ही में कुछ ऐसे खुलासे हुए थे जो के राखी के ऊपर ही थे और इन खुलासों के सूत्र थे राहुल महाजन| राहुल महाजन खुद भी इन दिनों बिग बॉस के घर में ही हैं| इन्होने ऐसी बातें बताई है के राखी जहाँ एक तरफ बेहद ही खुशमिजाज और सभी को हसाने वाली नजर आती हैं वहीँ खुद अपनी असल ज़िन्दगी में वो काफी अकेली हैं|

वहीँ अगर राहुल की बात करें तो ये राखी सावंत के साथ एक दोस्त की तरह लगभग 12 सालों तक रहे हैं| और ऐसे में राहुल नें बताया है के राखी असल जिंदगी में काफी अकेली है और यही कारण है के वो ऐसी अजीब हरकतें भी करती है जिससे के वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकें|

आगे हुई बातचीत में सोनाली फोगाट और आर्शी खान को राहुल नें इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा के वो राखी से बस एक ही बार मिले हैं और थोड़ी बातचीत की है और इसी को लेकर राखी उन्हें अपना दोस्त बताती है| और इतना बताने के लिए काफी है के राखी असल में अपनी जिंदगी इमं कितनी अकेली हैं|

2 साल से नहीं मिली पति से

वहीँ आगे राखी का दुःख बताते हुए रितेश नें बताया के राखी की शादी एक रितेश नाम के शख्स से हुई थी पर शादी के कई सालों बाद भी आज तक इन दोनों की कोई भी रात साथ में नही बीती है, सुहागरात भी नही| इतना ही नही राहुल नें तो यह तक बताया है के बीते 2 सालों से तो राखी अपने पति रितेश से मिली भी नही है|

और ऐसे में अगर देखा जाए तो राखी के पास अभी कोई भी ऐसा नही है जो के उनके साथ रहकर उनकी फीलिंग को समझे और उनसे बातें करे| और यही सबसे बड़ा कारण है के राखी अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करने में लगी रहती हैं|

बचपन में पिता करते थे राखी पिटाई

आगे बचपन के बारे में बताते हुए राहुल नें बताया था के उन दिनों राखी के पिता उनकी पिटाई भी कर दिया करते थे जिसके पीछे की वजह राखी का डांस हुआ करता था| बता दें के राखी को उनके पिता कई बार मना कर चुके थे के वो डांस को छोड़ दें क्योंकि उनके अनुसार यह सब समाज के कुछ गलत छवि वाले वर्ग के लोगों जैसी गतिविधि थी| उनकी इच्छा थी के राखी पढाई में मन लगाये और अन्य किसी दिशा में खुद को न ढालें|