सिगरेट बुझाने के बाद राजेश खन्ना डिंपल से करते थे यही एक सवाल, जीवन के सबसे बुरे दौर में एक्टर ने ऐसे बिताया था जीवन

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना आज हमारे बीच नहीं है पर इनकी यादे आज भी लोगो के दिलो दिमाग में बसी हुई है और आज हम आपको राजेश खन्ना से जुड़ा एक बेहद ही भावुक कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे है जो की राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था |दोस्तों राजेश खन्ना हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और उनके जैसा कलाकार न ही कभी फिल्म इंडस्ट्री में कभी था और न आएगा |राजेश खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और  एक ज़माने में राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे टॉप एक्टर बन चुके थे पर राजेश खन्ना के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब ये बेहद ही बुरे दौर से गुजरे थे और उनके उस बुरे वक्त में उनकी पत्नी डिंपल उनके साथ थी पर उनकी मदद नहीं कर पाई थी |

बता दे राजेश खन्ना ने साल  1973 में डिंपल कपाड़िया के साथ शादी रचाए थे और जब डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी की थी तब वो महज 16 साल की थी और बेहद ही कम उम्र में शादी करने के बाद 17 साल की उम्र में ही डिंपल माँ बन गयी और कुछ समय तक तो राजेश खन्ना के साथ इनका रिश्ता अच्छा चला पर बाद में इनके बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और डिंपल को राजेश खन्ना से कभी वो खुशियाँ नहीं मिली जो वो चाहती थी और इस वजह से पति पत्नी ने बीच रिश्ते बिगड़ने लगे और एक समय के बाद डिंपल खुद ही राजेश खन्ना से अलग रहने का फैसला कर ली और बिना एक दुसरे को डाइवोर्स दिए ये दोनों  एक दुसरे से अलग रहने लगे थे |

वही जब डिंपल कपाड़िया अपने बच्चों के साथ राजेश खन्ना  से अलग रहने लगी तब राजेश खन्ना  पूरी तरह से अकेले पड़ गये और तब उन्होंने नशे का सहारा लेना शुरू कर दिया और उनके जीवन में ऐसा बुरा दौर भी आया  जब वो पूरी तरह से नशे के आदि हो चुके थे और नशे के बिना उनका एक पल भी नहीं गुजरता था |वही साल 1973 के बाद राजेश खन्ना का करियर भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था और उनकी कई फिल्मे उस साल रिलीज़ हुई थी पर ज्यादातर उनकी फिल्मे फ्लॉप ही साबित हुई थी और ऐसे में राजेश खन्ना का स्टारडम भी कम होने लगा था |

वही जब एक सफल एक्टर ने इतनी नाकामयाबी एक साथ देखी तब राजेश खन्ना अंदर से बुरी तरह टूट गये और इस गम से उबरने के लिए राजेश खन्ना   ने गलत तरीका अपनाया और वे  शराब और सिगरेट को ही अपना जीवन बना लिए थे और उन्होंने 14 महीनो को अपने आप को सबसे दूर कर दिया और दीवारों में खुद को कैद कर अपना जीवन बिताने लगे थे |

वही जब डिंपल को राजेश खन्ना की  ऐसी हालत के बारे में पता चला तब वो चाहती थी की राजेश खन्ना उनसे बात करें अपने मन की बात उनके साथ कहे और वो उनकी मदद कर पाए पर उस समय राजेश खन्ना न ही किसी से बात करना चाहते थे और न ही किसी से मिलना पसंद करते थे |वही डिंपल  बहुत कोशिश करत थी की वो राजेश खन्ना से बात करें पर उनके बीच कोई बात नहीं होती थी बस  दोनों के बीच केवल सिगरेट का उड़ता हुआ धुआं ही नजर आता था |

वही जब राजेश खन्ना अपनी आखिरी सिगरेट को ऐश ट्रे में बुझाते तब डिंपल के मन में ये उम्मीद जागती की अब वो उनसे बात करेंगे कुछ बोलेंगे पर राजेश खन्ना आखिरी सिगरेट को ऐश ट्रे में बुझाने के बाद डिंपल से बस एक ही सवाल पूछते की बच्चों ने आज क्या किया ?वही इस एक सवाल को बार बार सुनने के बाद डिंपल काफी नाराज हो जाती थी और इस वजह से दोनों के बीच ज्यादा बाते ही नहीं होती बस लड़ाइयाँ  ही होती थी और इस तरह से राजेश खन्ना का करियर और मैरिड लाइफ दोनों ही बर्बाद हो गयी और डिंपल भी अपने बच्चों के साथ अपने पिता के घर पर ही रहने लगी थी |