शाहिद कपूर के पिता 52 वर्ष की उम्र में बने ‘पापा’, पत्नी वंदना ने दिया बेटे को जन्म

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के अधिकतर एक्टर्स शादी का फैसला लेट लेते हैं. इसके पीछे कईं कारण हो सकते हैं. कुछ अभिनेता और अभिनेत्रियां पहले करियर को तरजीह देते हैं इसलिए शादी करने के लिए वह खुद को तैयार नहीं मानते. ऐसे में कुछ सितारों के घर बच्चे भी देरी से पैदा होते हैं. क्यूंकि बच्चे का जन्म अपने साथ कईं जिम्मेदारियां बढाता है. तो बहुत से फ़िल्मी कलाकार बच्चे को पैदा करने का फैसला उम्र के आधे पढाव पर जा कर लेते हैं. इन्ही में से आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बता रहे हैं, उनके घर 52 साल की उम्र में बेटे ने जन्म लिया है. यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के पिता यानि राजेश खट्टर हैं.

बीते वर्ष राजेश खट्टर और पत्नी वंदना ने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि वंदना उनकी तीसरी पत्नी है. दोनों के घर जो नन्हा मेहमान आया है, उसका जन्म आईवीएफ तकनीक से हुआ है. राजेश ने बेटे ईशान की माँ नीलिमा को तलाक दे कर 11 साल पहले वंदना सजनानी से शादी रचाई थी ऐसे में दोनों एकसाथ पहली बार पेरेंट बने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश खट्टर और नीलिमा का तलाक से अब से 18 साल पहले हुआ था. ऐसे में वंदना के साथ शादी के बाद उन्हें पिता बन्ने के लिए कईं परेशानियों का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि राजेश और वंदना की माता-पिता बनने की यह दसवीं कोशिश थी. ऐसे में घर में 11 साल बाद नन्हे मेहमान आने से चारों तरफ खुशियों का माहोल बना है.

साल 2019 राजेश खट्टर और वंदना के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ. उम्र के इस पढाव पर पहुँच कर दोनों उम्मीद छोड़ बैठे थे कि अब वह माँ-बाप बन पाएंगे. लेकिन आईवीएफ तकनीक ने उनके सपने को सच कर दिखाया और उनके घर बेटा तोहफे में दिया. इस बेटे का नाम दोनों ने वनराज कृष्ण रखा है. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां तीन महीने पहले ही गूँज गई थी लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने मीडिया के सामने नहीं होने दिया. इसका एक कारण यह भी था कि जन्म के बाद उनका बेटा लंबे समय तक अस्पताल ही भर्ती रहा था. ऐसे में जब वह ठीक हो कर घर लौटा तो दोनों ने बच्चे के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मना कर उसका नामकरण किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदना सजनानी के लिए माँ बनने का सफ़र आसान नहीं रहा है. उन्होंने बच्चे के आने के लिए सरोगेसी, आईवीऍफ़ और तमाम प्रकार की तकनीकों की मदद ली थी लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं बल्कि कुछ साल पहले डॉक्टर्स ने वंदना की कोख में जुड़वा बच्चे होने की बात कही थी. इस बात पर दोनों पति पत्नी बेहद खुश भी थे लेकिन बाद में गंभीर समस्याओं के चलते उनका एक बच्चा नहीं रहा. जबकि दुसरे बच्चे को बचाने के लिए आकस्मिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. बता दें कि राजेश ने इससे पहले नीलिमा से शादी की थी जोकि ईशान खट्टर की माँ हैं. वहीँ एक्टर शाहिद कपूर इनके सौतेले बेटे हैं.