‘राम तेरी गंगा मैली’ के राजीव कपूर जाने से पहले अपने पीछे छोड़ गए हैं इतने करोड़ रुपयों की जायदाद

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और रणधीर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मंगलवार 9 फरवरी 2021 को निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 साल के थे. खबर है कि सुबह हार्ट अटैक पड़ने के बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऋष‍ि कपूर के बाद एक साल के अंदर ही कपूर खानदान का एक और चिराग बुझ गया है. वे 58 साल के थे. आइए आज हम जानते है कि वे कितनी संपत्ति के मालिक थे और अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ कर गए हैं.

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने अपनी बहनोई की एक तस्वीर के साथ “RIP” लिखा. रणधीर कपूर ने इस दुखद समाचार को कन्फर्म करते हुए कहा, ‘मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव खो दिया है. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन संभव नहीं है. मैं अभी अस्पताल में ही हूं और उनकी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं.

राजीव कपूर एक लोकप्रिय फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक, अभिनेता के रूप में काफी प्रसिद्ध थे. उन्होंने अपने पिता राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में साल 1985 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कुछ फिल्मों में नजर आए. उन्होंने ऋषि कपूर के मुख्य रोल वाली फिल्म प्रेम ग्रंथ का डायरेक्शन भी किया था.

हालांकि साल 2001 में राजीव ने आरती सभरवाल से शादी की, लेक‍िन अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने में भी वे सफल नहीं हो पाए.शादी के दो साल बाद राजीव और आरती का तलाक हो गया. तलाक के बाद राजीव ताउम्र अकेले रहे. उन्होंने दोबारा शादी नहीं की. अकेले रहने के बावजूद राजीव शायद कभी अकेले नहीं पड़े. भाई-भतीजी-भतीजों संग वे अक्सर तस्वीरों में नजर आए हैं. फैमिली पार्टीज हो या कोई फंक्शन राजीव कपूर को हमेशा अपने पर‍िवार के साथ देखा गया है.

अपने पीछे छोड़ी इतनी धन राशि

दरअसल कोरोना महामारी को देखते हुए दिवंगत एक्टर राजीव कपूर का चौथा नहीं किया जाएगा. यह सावधानियां बरतने के चलते तय किया गया है. नीतू ने इसकी पुष्टि खुद ही इंटरनेट पर की है. बता दे कि विकिपीडिया, फोर्ब्स, आईएमडीबी और विभिन्न ऑफ़लाइन संसाधनों के अनुसार, प्रसिद्ध अभिनेता, राजीव कपूर की शुद्ध वर्थ 59 वर्ष की आयु में $ 1-5 मिलियन है. उन्होंने पेशेवर अधिकारी होने के नाते पैसा कमाया.

पर्सनल लाइफ रही काफी दुखद

गौर करने वाली बात यह है कि राजीव कपूर को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से पहचान मिली थी मगर फिल्मों में वे ज्यादा समय तक नहीं चले. उन्होंने अपने 10 साल के फिल्मी कर‍ियर में केवल 13 फिल्में की, जिनमें 12 फ‍िल्में फ्लॉप साबित हुई. इनमें राम तेरी गंगा मैली ही राजीव की एकमात्र हिट मूवी थी जिसकी सफलता का श्रेय फिल्म की एक्ट्रेस मंदाक‍िनी को दिया गया. कार्यक्षेत्र के अलावा राजीव कपूर की निजी जिंदगी भी खुशहाल नहीं थी. राम तेरी गंगा मैली फिल्म के बाद राजीव और उनके पिता राज कपूर के रिश्ते बिगड़ गए. राजीव का मानना था कि उनके प‍िता राज कपूर ने उन्हें सही तरीके से लॉन्च नहीं किया था.