Site icon NamanBharat

कभी मामुली बस कंडक्टर थे साउथ स्टार रजनीकांत, आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी और आलिशान बंगले के मालिक

बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने वाले रजनीकांत की एक एक मूवी पर करोड़ों की बारिश होती है. रजनीकांत इंडस्ट्री के बहुत सिनियर सुपरस्टार अभिनेता है जिनके साथ कई बड़े स्टार्स भी फिल्में करने के लिए तैयार रहते है. रजनीकांत का एक्शन और स्टाइल लोगो को बहुत पसंद आता है इसीलिए वे आज भी लोगो के लिए मूवीज़ में काम कर रहे है. रजनी आज बहुत सफल है मगर एक समय में वे बस कंडक्टर का काम किया करते थे. मगर आज वे करोड़ों के संपति के मालिक है.

बता दे कि रिपोर्ट के अनुसार आज वह 376 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक है. रजनीकांत के पास देश के अलग-अलग हिस्सों में शानदार बंगले, गाडियां और प्रॉपर्टीज भी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनका नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था, बाद में वे रजनीकांत के नाम से जाने जाने लगे.

रजनीकांत अपने परिवार के साथ चेन्नई के पॉइज़ गार्डन में अपने आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपए है. हालांकि, उनका पुणे वाला घर इस घर के सामने कुछ नहीं है. तो चलिए आज रजनी के पुणे के घर के बारे में दिलचस्प बातें जानते है.

हालांकि घर अंदर से बहुत आलीशान है मगर इसे बाहर से सफेद रंग का रखा गया है. घर के बाहर बहुत हरियाली है. यह एरिया पेड़ पोधे से ढका हुआ है. रजनीकांत का यह शानदार घर बाहर से देखने पर बेहद खूबसूरत है. मुख्य द्वार से घर के प्रवेश द्वार तक का रास्ता भी बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है.

रजनीकांत का लिविंग रूम बहुत भव्य और स्टाइलिश है. कई तस्वीरो में लिविंग रूम की झलक देखने मिलती है. यहां एक साथ कई लोगों के बैठने की व्यवस्था है. कमरे की दीवारें भी शीशे की बनी है, जो लूक को क्लासी बनता है.

वहीं बैठक के ठीक बगल में एक सुंदर रसोईघर बनाया गया है जहा रजनी की सादगी भारी भोजन को तैयार किया जाता है. काले रंग का सना हुआ ग्लास डाइनिंग टेबल दिखने में बहुत ही आकर्षक है. इस इमारत में एक बड़ा पार्किंग क्षेत्र भी है. जहां एक साथ कई वाहन खड़े किए जा सकते हैं. पुणे में रजनीकांत का घर ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर बना है. उनका घर का किचन भी बेहद आकर्षक लगता है.

खूबसूरती के मामले में रजनीकांत का घर पांच सितारा होटलों को टक्कर देता है. उनके घर के बाथरूम भी किसी लग्जरियस जगह जैसी लगती है जो बहुत बड़ी है. वहीं घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बेडरूम होता है जहा पूरी थकान मिटाई जाती है. रजनी के बेडरूम के सामने की दीवार पूरी तरह कांच की है जो लूक को चार चांद लगाता है.

Exit mobile version