सांवले रंग के बावजूद भी राजश्री है लाखों दिलों की धड़कन, एक बेटी की बन चुकी हैं माँ, देखिए इनके घर-परिवार की तस्वीरें

जी टीवी के मशहूर धारावाहिक सात फेरे में सलोनी के किरदार से घर-घर में सुर्खियाँ बटोरने वाली राजश्री ठाकुर इन दिनों सातवें आसमां पर हैं. हो भी क्यों ना राजश्री के घर खुशियों ने दस्तख जो दी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया. अब इससे पहले आप कुछ और सोचें आपको बता दें कि राजश्री माँ बन चुकी हैं. जी हाँ राजश्री की एक खूबसूरत सी बेटी है. हालांकि बहुत से लोगों को राजश्री की इस बात का पता है.

राजश्री बहुत ही सिंपल हैं और सिंपल जिंदगी ही जीना पसंद करती हैं. जहां आज लाइमलाइट में बने रहने के लिए सेलेब्स कोई भी मौका नहीं छोड़ते, वहीं राजश्री बहुत ही सादेपन के साथ अपने खास लम्हों को जी रही हैं. ज्ञात हो हाल ही में टेलीविजन की ऐसी कई पर्सनालिटीज हैं जो प्रेगनेंट रहीं.

इसके चलते उन्होंने अपने घर आए नन्हे मेहमान की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तो कई एक्ट्रेसेस ने अपने बेबी बंप की भी तस्वीरें शेयर कीं. वहीं एक्ट्रेस राजश्री ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सोशल लेवेल पर ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया.

बता दें कि उन्होंने 2007 में अपने चाइल्डहुट फ्रेंड संजोत वैद्य से शादी की थी और 10 साल बाद मां बनी थी.उन्होंने 2 अगस्त 2017 को बेटी को जन्म दिया है.इसी के साथ ही दोनों सोशल मीडिया से दूर अपनी प्राइवेट लाइफ को एंज्वॉय कर रहे हैं.

बता दें कि साल 2005 में जी टीवी के धारावाहिक सात फेरे की शुरुआत हुई. देखते ही देखते यह धारावाहिक लोगों का फेवरेट बन गया और राजश्री का किरदार सलोनी लोगों को खूब भाने लगा. यह धारावाहिक लगभग पाँच साल तक चला. इसके बाद काफी लम्बे समय के बाद फिर राजश्री ने छोटे पर्दे पर भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप से कमबैक किया. इस धारावाहिक में राजश्री ने महाराणा प्रताप की माँ का रोल अदा किया था. राजश्री 2013 में सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में महारानी जयवंता बाई के किरदार में आखिरी बार नजर आई थी.

इंडस्ट्री में आने से पहले वो रेडियो स्टेशन में बतौर मराठी न्यूज रीडर काम करती थीं.उन्होंने एक इंडो फ्रेंच फिल्म की थी. वह फिल्म सीरियल के राइटर के दोस्त ने देखी थी. इस दौरान सलोनी के रोल के लिए उन्होंने मेरा नाम सुझाया था. इसके बाद मुझे ऑडिशन के लिए कॉल आया.लेकिन मैं डेली सोप करना ही नहीं चाहती थी.

उस वक्त जैसे डेली सोप आते थे उन्हें देख कर लगता था कि डेली सोप नहीं करना. एक इंटरव्यू में राजश्री बताती हैं कि उन्हें क्रिकेट समझ में नहीं आता है. लेकिन वह क्रिकेट देखना बहुत पसंद करती हैं.वह बताती हैं कि चौक्का और छक्का क्या होता है वह उन्हें पता है. सलोनी बताती हैं कि उन्होंने एक इंडो फ्रेंच फिल्म की थी. ‘वह फिल्म सीरियल के राइटर के दोस्त ने देखी थी.

इस दौरान सलोनी के रोल के लिए उन्होंने मेरा नाम सुझाया था.इसके बाद मुझे ऑडिशन के लिए कॉल आया.लेकिन बाद में मैं ऑडिशन के लिए गई.वहीं, जब मैंने सात फेरे का कॉन्सेप्ट सुना तो लगा कि मुझे ये करना चाहिए. राजश्री बताती हैं कि उन्होंने कभी एक्टिंग की क्लास नहीं ली. लेकिन कॉलेज टाइम में थिएटर में एक्ट किया था.