राखी सावंत ने कहा- “सोनू सूद को बना दो पीएम”, इस पर अभिनेता ने दिया ऐसा जवाब कि जीत लिया सबका दिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सोनू सूद की तारीफ सारी दुनिया के लोग कर रहे हैं। सोनू सूद को अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने नेक कामों की वजह से पहचान मिली है। कोरोना महामारी के बीच निस्वार्थ भाव से सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की और अभी भी यह लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, जिसके चलते हर जगह अभिनेता के नेक कामों की खूब सराहना की जा रही है।

सोनू सूद कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में सोनू सूद लोगों तक हर मुमकिन सहायता पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद के नेक काम को देखते हुए राखी सावंत ने तो उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनने की बात तक कह दी थी। राखी सावंत के इस बयान पर अभिनेता सोनू सूद ने मजेदार जवाब दिया है।

आपको बता दें कि इंटरनेट पर सोनू सूद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद मीडिया कर्मियों को शरबत पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद ने वहां खड़े लोगों के हर सवाल का जवाब भी दिया। सोनू सूद का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने अकाउंट पर साझा किया है। बीते दिनों पहले राखी सावंत का एक वीडियो आया था, जिसमें वह कहती हुई नजर आई थीं कि सोनू सूद और सलमान खान को ही देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए क्योंकि असली हीरो तो वही हैं। राखी सावंत के इस बयान पर सोनू सूद ने बेहद मजेदार जवाब दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद शरबत पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। तो पैपराजी उनसे इसी सवाल के बारे में पूछ बैठते हैं। एक फोटोग्राफर ने पूछा कि राखी सावंत ने अभी हाल ही में आपको प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही है तो क्या आप चुनाव लड़ना चाहेंगे? इस बात पर सोनू सूद ने कहा कि जो जहां है, वह वही सही है। मैं आम इंसान ही बेहतर हूं। आप लोगों के साथ तो खड़ा हूं।”

आपको बता दें कि सोनू सूद की मदद का सिलसिला बीते वर्ष कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉक डाउन से शुरू हुआ था। सबसे पहले उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सहायता की थी, जिसके बाद से ही यह लगातार जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सोनू सूद ने एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया था कि उन्हें मदद के लिए अपील आती है और सब तक पहुंचना असंभव सा हो जाता है।

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “मुझे एक दिन में लगभग 41660 अपील मिली। हम अपनी तरफ से सभी तक पहुंचने की कोशिश भी कर रहे हैं, जो हम नहीं कर पा रहे हैं। अगर मैं सभी तक पहुंचने की कोशिश करूँ तो ऐसा करने में मुझे लगभग 14 साल लग जाएंगे यानि 2035 तक यह कार्य पूरा होगा।”