बिग बॉस के घर से निकलने के बाद राखी सावंत ने डी After Party, जश्न में नहीं शामिल हुए रुबीना और अभिनव शुक्ला

फेमस टेलीविजन शो ‘बिग बॉस 14’ में राखी सावंत सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं हैं. उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और खूब तारीफें बटोर ली हैं. राखी सावंत की बिग बाॅस की इस आफ्टर पार्टी में शो की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला नहीं दिखाई दिए. दरअसल बिग बॉस के सीजन 14 का सफर भले ही खत्म हो गया है लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट की आफ्टर पार्टी अभी भी जारी हैं. इस शो में एंटरटेनर का ख़िताब प्राप्त कर चुकीं राखी सावंत ने अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी थी जिसमें राहुल महाजन, बिंदु दारा सिंह, सोनाली फोगट और शो के कई कंटेस्टेंट एन्जॉय करते दिखाई दिए थे. वहीं राखी सावंत के क्रश रहे एक्टर अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी इस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.

आपको बता दें कि इस शो में राखी सावंत और सोनाली फोगाट की दोस्ती काफी अच्छी हो गयी थी, वहीं बिंदु दारा सिंह को राखी बड़ा भाई मानती हैं. शो में इन सभी ने खूब मस्ती की थी. और अब शो के बाद भी पार्टी में इन्होंने खूब मस्ती की है.

दरअसल इस आफ्टर पार्टी की शुरुआत राखी ने केक कटिंग के साथ की थी. पार्टी में जान कुमार शानू और निक्की तम्बोली भी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि जान और निक्की की दोस्ती शो के दौरान काफी अच्छी हो चुकी थी. बाद में जान शो में निक्की के सपोर्टर बन कर भी आ गए थे.

हालाँकि राखी सावंत बिग बॉस 14 में टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक रही थीं, लेकिन राखी 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर आ गई थी. राखी को पैसे की काफी जरूरत थी. गौरतलब है कि इसके बाद राखी को ये बोलते हुए सुना गया था कि ये पैसा वो अपनी मां के इलाज में लगाने वाली हैं और अपनी मां के अस्पताल के बिल चुकाने वाली हैं.

आपको बता दें कि राखी की इस आफ्टर पार्टी में शो की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला नहीं दिखाई दिए. इसकी वजह क्या है ये अभी सामने नहीं आया है. दरअसल विंदू दारा सिंह, कश्मीरा शाह, संभावना सेठ जैसे बहुत से टीवी सिलेब्रिटीज ने भी राखी को अपना सपोर्ट दिया है. राखी के मुश्किल समय में इन सभी ने राखी का पूरा साथ निभाया है.

जाहिर है कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत सबसे चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट रहीं हैं. उन्होंने इस शो में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और लोगों ने उनकी खूब तारीफें की थी.