Site icon NamanBharat

कभी राखी सावंत को 50 रूपये कमाने के लिए करना पड़ा था अनिल अंबानी की शादी में काम, जानिए अनसुना किस्सा

हर किसी की जिंदगी में उतार चढाव के दिन आते हैं और वहीं हर सक्सेसफुल इंसान के पीछे ऐसे दिन छुपे रहते हैं, जब वो अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है जिंदगी में मुकाम पाने के लिए लगभग हर इंसान की यही कहानी है. और ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टटेंट राखी सावंत की कहानी भी इससे बिल्कुल अलग नहीं रही है. दरअसल आज के समय में एक्ट्रेस व डांसर राखी सावंत काफी मशहूर हैं लेकिन एक समय परिस्थितियाँ बिल्कुल भिन्न थी. राखी सावंत ने जब अपने सपनों को हासिल करने का फैसला किया था, तो उनकी शुरुआत आसान नहीं रही थी. राखी सावंत एक ऐसी फैमिली से संबंध रखती हैं, जहां के लोगों की सोच रूढ़िवादी रही थी. जब राखी सावंत ने डांसिंग को बतौर प्रोफेशन चुन लिया था, तो उन्हें समाज के अलावा अपनी फैमिली के रूढ़िवादी पुरुषों की सोच से भी सामना करना पड़ा था, जो औरतों को कंट्रोल करने में यकीन रखते थे. और उन्हें घर की चार दीवारी तक सीमित रखना चाहते थे.

हालाँकि जहां राखी सावंत ने अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी राह में आईं सभी चुनौतियों का सामना डट कर किया है, वहीं कुछ ऐसी भी परिस्थितियां आईं थी जब उन्हें काफी कुछ सहना भी पड़ा था हालाँकि इससे पहले, एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया था कि कैसे उनकी फैमिली में लड़कियों को बाहर खेलने की भी आजादी नहीं होती थी, लेकिन जब बात पैसे कमाने की आती थी, तो उन्हें कुछ भी करने को कह दिया जाता था. राखी ने यह खुद बताया कि उनके और बाकी घर की महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होता था.

आपको बता दें कि ‘GR8’ मैग्जीन को दिए गए एक थ्रो बैक इंटरव्यू में राखी सावंत ने एक बार खुलासा किया था कि, “चाल सिस्टम में पेरेंट्स लड़कियों को बाहर खेलने तक नहीं देते थे, लेकिन जब पैसे कमाने की बारी आती थी तो वो उन्हें आगे बढ़ कर कुछ भी करने की इजाजत दे देते थे. उस समय वो अपनी फैमिली की इज्जत भूल जाते थे. जब मैं 10 साल की थी, तो मैं एक केटरर के लिए काम करती थी, जो रोजाना मुझे 50 रुपए देता था. इन्होंने बताया था कि इन्होंने टीना अंबानी की शादी में खाना भी सर्व किया हुआ है. ऐसा टाइम भी इन्होंने देखा है जब चंद पैसों के लिए इन्हें ये काम करना पड़ता था.

दरअसल राखी ने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनकी मां का उद्देश्य सिर्फ ये था कि उनकी बेटी पैसे कमाने लग जाए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने बचपन में रोया करती थीं और भगवान से पूछा करती थीं कि उन्होंने राखी को ऐसा परिवार क्यूं दिया है , जहां औरतों पर अत्याचार होता है और सिर्फ पुरुषों को ही आजादी मिलती है. औरतों के साथ भेदभाव किया जाता है.

Exit mobile version