राम मंदिर निर्माण में आई एक बड़ी अड़चन, नींव के नीचे मिला ये…

एक लम्बे अरसे से राम मंदिर का मामला अटका हुआ था, इसी साल सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया, हालाँकि मस्जिद को भी पांच एकड़ जमीन दी गई है. ये मामला काफी विवादास्पद रहा तभी इसे इतना समय लग गया. लेकिन अब यह मामला सुलझ चुका है और सभी इस फैसले से खुश भी है. हाल ही में मस्जिद का डिजाइन भी सामने आया था और उससे भी पहले मंदिर का डिजाइन भी सामने आ चुका है. मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

दरअसल सप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद से ही अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर का काम शुरू हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को मंदिर निर्माण की नींव पूजन करके निर्माण कार्य की शुरुआत करवा दी थी. मंदिर का काम लगभग शुरू हो चुका है. भव्य राम मंदिर के निर्माण की सामग्री लम्बे समय से एकत्रित कि जा रही है. तरह तरह के पत्थर मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहले ही ले जाए जा चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया हुआ है. जो सारा काम काज देख रहा है. इसी के साथ मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़ चढ़ कर दान भी कर रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य में एक के बाद एक बाधा आ रही है. जिसके कारण मंदिर के काम में देरी हो रही है. अभी तक कई मुसीबत आने के बावजूद भी मंदिर की राह में आए सभी रोड़े हटते चले गए हैं. श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की राह स्वयं ही बनती चली जा रही है.

वहीं बीते मंगलवार को सूत्रों ने बताया है कि अब मंदिर की नींव के नीचे सरयू नदी की धार पाई गई है, जिस से निर्माण कार्य में परेशानी हो रही है. वहीं इससे पहले पिलर नीचे धंसने की समस्या सामने आ रही थी. इन समस्याओं के सामने आने से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. और इस समस्या के समाधान के लिए भी काम शुरू हो चुका है.

यह ग़ौरतलब है कि सरयू नदी की धार नीचे मिलने के बाद से अब निर्माण कमेटी ने मंगलवार को चर्चा की है. साथ ही इसका निवारण करने के लिए आईआईटी से मदद मांगी गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा. कुछ समय पहले ही राम मंदिर निर्माण के लिए 1100 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है जिसके लिए पूरे देश से दान भी इकट्ठा किया जाने वाला है. इस राम मंदिर के डिजाइन ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खिया बटोरी थी. सभी को इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत और प्यारा लगा था.