फरलो पर जेल से बाहर आए गुरमीत राम रहीम, पहले दिन ही डेरे पर मिलने पहुंच गई हनीप्रीत, कुछ ऐसा बीता पूरा दिन

जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि साल 2022 का चुनाव अब नजदीक आ चुका है ऐसे में इस चुनाव का सबसे अधिक यदि किसी को फायदा देखने को मिल रहा है तो वह कोई और शख्स नहीं बल्कि गुरमीत राम रहीम हैं जिसे चुनाव से ठीक 21 दिन पहले ही फलों मिल गई है जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद अपना यह वक्त गुरमीत राम रहीम अपने गुरुग्राम वाले डेरे पर बिता रहा है. बीते मंगलवार को राम रहीम का पहला दिन डेरे पर ही बीता था और इसी दिन ही उनसे मिलने के लिए हनीप्रीत भी पहुंच गई थी. हनीप्रीत से पहले ही गुरमीत राम रहीम की बेटी और मां वहां पहले से मौजूद थी. आइए आपको बताते हैं आखिर का राम रहीम का डेरे पर पहला दिन कैसा गया और हनीप्रीत वह अन्य लोगों के साथ राम रहीम ने डेरे पर क्या-क्या किया.

मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन डेरे पर देर रात तक गुरमीत राम रहीम परिवार के साथ खाना खाने के बाद बातें करता रहा. खाने की एक खासियत यह भी थी कि राम रहीम की मां अपने बेटे के लिए खास तरह की खीर लेकर आई थी. असल में राम रहीम को खीर काफी पसंद है खासतौर पर यदि वह खीर कम मीठे से बनाई गई हो. वही जब भक्तों को पता चला कि राम रहीम अब कर लो पर आए हैं तो डेरे पर भक्तों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. लेकिन जैसे तैसे पुलिस ने उन्हें समझा कर वापस भिजवा दिया. गौरतलब है कि राम रहीम के जेल में जाने के बाद से इन 3 सालों में डेरे की पूरी रंग- रंगत ही बदल गई है अब जब सोमवार को राम रहीम वहां पहुंचे तो पुलिस ने उस स्थान को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया.

बताते चलें कि डेरे में फिलहाल केवल वही लोग जा सकते हैं जिन्हें राम रहीम से मिलने की अनुमति मिली हुई है. लेकिन अंदर जाने से पहले सिक्योरिटी से गुजारना पड़ता है. गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. बता दे कि 900 वर्ग फीट में फैला हुआ यह डेरा राम रहीम के जेल में जाने के बाद से ही बंद पड़ा हुआ था हालांकि उनके परिवार के कुछ चुनिंदा लोग इस डेरे में आते जाते रहते हैं लेकिन केयरटेकर ही इस पूरे डेरे की जिम्मेदारी संभाल रहा था. वही गुरमीत राम रहीम के पहुंचने से पहले डीसीपी ईस्ट मकसूद अहमद और एसीपी सदर अमन यादव ने सिक्योरिटी का जायजा लिया.

योग से शुरू की सुबह

खबरों की माने तो डेरे पर पहले सुबह का आगाज राम रहीम ने योग करके किया. इसके अलावा जो पुलिसकर्मी इस डेरे मैं ड्यूटी पर तैनात है उनके मोबाइल भी बंद करा दिए जाते हैं. पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि राम रहीम की सुरक्षा का जिम्मा उन्हीं के कंधों पर है इसलिए वह इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि उनसे मिलने कौन आ रहा है और राम रहीम किस से बात कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि अब तक राम रहीम से मिलने जो लोग आए हैं वह या तो उनके परिवार से जुड़े हुए हैं या फिर देर से ही जुड़े पुराने लोग शामिल हैं.

आपको बता दें कि राम रहीम असल में सुनारिया जेल में दुष्कर्म की सजा काट रहा है लेकिन फलों के बाद सोमवार को पुलिस की 7 गाड़ियों के काफिले के साथ वह गुरुग्राम के महफिल गार्डन स्थित डेरे में पहुंचा था. यहां पहुंचते हुए उन्हें शाम के 5:00 बज गए थे. दर्शन रोहतक के मंडलायुक्त ने 21 दिन का फरलों राम रहीम को दिया था इसी आदेश के चलते और कड़ी सुरक्षा के चलते अब राम रहीम को उसके डेरे पहुंचा दिया गया है जहां पर उसकी सुरक्षा के लिए फिलहाल 300 से अधिक जवानों को भी तैनात किया गया है