राजीव कपूर के निधन पर इमोशनल हुई ‘राम तेरी गंगा मैली’ की अभिनेत्री मंदाकिनी, दे दिया कुछ ऐसा रिएक्शन…

बाॅलीवुड के कपूर खानदान का लगभग हर शख्स फिल्मों में काम कर चुका है. और पूरा खानदान ही अच्छे कलाकारों से भरा हुआ है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुआ इनका फिल्मी सफर आज भी जारी है हालाँकि समय के साथ कपूर खानदान के लोग इस दुनिया से अलविदा कह रहे हैं. बीते साल ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे. ऋषि कपूर राज कपूर के सबसे बड़े बेटे थे. और अब कपूर खानदान और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

दरअसल बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है. बता दें अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजीव कपूर का हार्टअटैक से निधन हो चुका है. राजीव कपूर 58 साल के थे. राजीव कपूर के निधन की जानकारी नीतू कपूर ने अपने इंस्टा ग्राम एकाउंट पर साझा की थी. राजीव कपूर के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर आ गई है. सभी को इनके निधन से गहरा शोक पहुँचा है.

बता दें राजीव कपूर को ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए हमेशा याद किया जाता रहा है. फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म राजीव कपूर के करियर की सबसे यादगार फिल्म बन गई थी. इस फिल्म में वह मंदाकिनी के साथ दिखाई दिए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में मंदाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. राजीव कपूर के निधन पर मंदाकिनी का भी रिएक्शन आया था.

वहीं मंदाकिनी ने इंस्टा ग्राम पेज पर लिखा है, ‘उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं हमेशा हमारी खूबसूरत यादों को संजोये रखूंगी. ये यादें हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी. दूसरी ओर, गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्वीट किया है, और लिखा है ‘मुझे अभी पता चला की राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुणी अभिनेता राजीव कपूर जी का आज स्वर्गवास हो गया है. सुनकर बहुत दुःख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. यही मेरी प्रार्थना.’

आपको बता दें कि राजीव कपूर ने अपने करियर में ‘राम तेरी गंगा मैली’ , ‘प्रेमग्रंथ’, ‘आसमान’, ‘लवर बॉय’, ‘एक जान हैं हम’, ‘हम तो चले परदेस’ जैसी फिल्मों में काम किया था. राजीव कपूर राज कपूर जी के सबसे छोटे बेटे थे. हालाँकि राजीव कपूर का फिल्मी करियर उतना हिट नहीं रहा जितना कि ऋषि कपूर का रहा था. ऋषि कपूर के निधन के बाद अब राजीव कपूर के निधन से कपूर खानदान को गहरा दुख हुआ है.