Site icon NamanBharat

एयर होस्टेस पर दिल आने के बाद रामविलास पासवान ने तोड़ दिया था अपना बाल विवाह गठबंधन, जानिए अनसुना किस्सा

स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हाल ही में 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. रामविलास पासवान को राजनीति की दुनिया का चाणक्य कहा जाता था. यही वजह थी कि रामविलास पासवान ने 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. उनकी निजी जिंदगी भी उनकी राजनीतिक जिंदगी की तरह काफी दिलचस्प थी और काफी चुनौतीपूर्ण भी. बात दरअसल यूँ है कि राम विलास पासवान ने दो शादियां की थी उनकी पहली शादी 14 साल की उम्र में हुई. पासवान की पहली पत्नी ग्रामीण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी देवी है. हालांकि उनकी शादी लंबी नहीं चली और साल 1981 में रामविलास पासवान ने राजकुमारी को तलाक देकर दूसरी शादी की थी.

हालाँकि रामविलास पासवान एक और ठेठ बिहारी प्रवृत्ति के थे, लेकिन जब उनकी मुलाकात पंजाबी रीना शर्मा से हुई तो यह किस्सा उनकी जिंदगी का यादगार किस्सा बन गया. रामविलास पासवान की मुलाकात हवाई यात्रा के दौरान एयर हॉस्टेस रीना शर्मा से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और नजदीकियां भी. इसके बाद साल 1983 में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि लंबे वक्त तक रामविलास पासवान ने अपनी दूसरी शादी के बारे में किसी को खबर नहीं लगने दी.

पर जैसे ही यह बात सियासी गलियारों में सामने आने लगी तो रामविलास पासवान ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और रीना शर्मा से शादी कर ली. रामविलास पासवान की पहली पत्नी लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती है. इन दिनों वह बिहार के खगड़िया के शहरबन्ने स्थित पैतृक आवास में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी रीना शर्मा उनके साथ ही दिल्ली में रहती थी. पहली पत्नी से रामविलास पासवान को दो बेटियां हैं, जबकि दूसरी पत्नी से चिराग पासवान और एक बेटी भी है.

बता दें रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी और उन्होंने भले ही तलाक दे दिया हो, लेकिन रामविलास पासवान के आखरी दम तक वह उनकी परवाह करती थी. दरअसल पिछले साल लोकसभा चुनाव के वक्त जब पत्रकारों ने पासवान के स्वास्थ्य को लेकर उनसे सवाल किया था और कहा था कि वह बीमार रहने लगे हैं. तब राजकुमारी देवी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि वह इतनी मेहनत करते हैं इसलिए उनका स्वास्थ्य बिगड़ जाता है.

इसके अलावा हाल ही में राजकुमारी देवी को जब रामविलास पासवान के निधन की खबर मिली, तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. इस खबर को सुनने के बाद से वह काफी बीमार है. वही परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उनकी इस मुश्किल के दौर में हिम्मत बढ़ा रहे हैं.

हालाँकि रामविलास पासवान के बच्चों के तौर पर खबरों में हमेशा चिराग पासवान का ही नाम रहा है, लेकिन उनकी पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां भी है. हाल ही में उनकी पहली पत्नी की बेटी और दामाद ने रामविलास पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. बड़ी बेटी आशा ने तो सार्वजनिक मंच पर रामविलास पासवान पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि उनकी मां अनपढ़ थी इसलिए रामविलास पासवान ने उन्हें छोड़ दिया. साथ ही राजनीतिक विरासत को लेकर भी बेटी ने कई बार रामविलास पासवान से खींचतान जग जाहिर की है. और कई आरोप लगाती आई है.

Exit mobile version