RRR फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड, खुश होकर रामचरण तेजा ने बांटे सोने के सिक्के

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की मूवी ‘आरआरआर’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. दर्शकों को भी यह मूवी खूब पसंद आ रही है. आरआर मूवी सिनेमाघरों में इन दिनों सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिखाई दे रही है. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि 550 करोड के बजट में तैयार हुई इस मूवी ने केवल 10 दिनों के अंदर 900 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मूवी द्वारा इतनी सफलता हासिल कर लेने के बाद आरआरआर के राम यानी कि राम चरण तेजा की खुशी संभाले नहीं संभल रही है. अब खबर सामने आ रही है कि रामचरण तेजा ने फिल्म के सफल हो जाने के बाद अपने फिल्म की टीम के साथ अपनी खुशी कुछ इस प्रकार बांटी है कि हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे हैं. चलिए आप सभी लोगों को अपनी इस पोस्ट के जरिए इस खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

टीम मेंबर्स को दिए 10 ग्राम के सोने के सिक्के

रिपोर्ट की माने तो राम चरण तेजा ने आरआर मूवी में उनके साथ काम कर रहे सभी टीम मेंबर्स के हेड को लंच पर बुलाया और मूवी में उनकी सहायता करने के लिए सभी को सोने के सिक्के गिफ्ट में दिए इंसानों के सिक्कों पर जहां एक तरफ आरआरआर  लिखा हुआ था. तो वहीं दूसरी तरफ रामचरण तेजा का नाम लिखा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी सिक्कों का वजन लगभग 10-10 ग्राम था और सभी सिक्कों की कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके साथ ही अभिनेता ने सभी को एक 1 किलो का मिठाई का डब्बा भी भेंट किया.

गौरतलब है कि इतना महंगा तोहफा पाने के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. लेकिन RRR मूवी के इतनी बड़ी सफलता हासिल कर देने के बाद सभी लोग गिफ्ट के हकदार तो थे ही. रामचरण तेजा ने यह सिक्के हर यूनिट मेंबर को दिए हैं. इनमें लगभग 35 तकनीशियन के साथ-साथ कई डिपार्टमेंट हेड भी शामिल है.

550 करोड की लागत में बनी थी फिल्म

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि आरआरआर मूवी भी बाहुबली के फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की ही मूवी है. आर आर आर मूवी से पहले एसएस राजामौली ने बाहुबली और बाहुबली 2 बना कर दुनिया भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़े थे. अब इस फिल्म निर्माता की मूवी आर आर आर बी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. बात अगर राजामौली के डायरेक्शन की की जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में उनके जैसा डायरेक्टर कोई दूसरा नहीं है. क्योंकि राजामौली जितनी महंगी फिल्में बनाते हैं उतनी ही अधिक कमाई भी करते हैं.

अब चाहे आप सब लोग RRR मूवी को ही देख लो इस फिल्म का निर्माण 550 करोड रुपए की लागत से हुआ था. वही इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 901.46 करोड रुपए का कलेक्शन कर सफलता हासिल की और यह सफलता इस मूवी ने केवल 10 दिनों के अंदर अंदर की. जरा सोचिए अभी यहा मूवी कितने और करोड़ की कमाई करने वाली है तो इस हिसाब से राजामौली एक सफल डायरेक्टर साबित हुए.