हिंदू संगठनों ने नहीं करने दिए रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन, कहा- हम उस गौ-भक्षक को मंदिर में नहीं जाने देंगे

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी फिल्म “ब्रह्मास्त्र” को लेकर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज डेट करीब होने की वजह से एक्टर रणबीर कपूर, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डायरेक्टर अयान मुखर्जी फिल्म को प्रमोट करने में बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उज्जैन महाकाल के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे।

 

लेकिन विश्व प्रसिद्ध महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए एक्टर रणबीर कपूर, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को मंगलवार (6 सितंबर 2022) को मंदिर में विरोध का सामना करना पड़ा। जी हां, खुद को सबसे बड़ा बीफ लवर बताने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट को महाकाल के दर्शन नहीं मिल पाए। मंदिर के बाहर खड़े हिंदू संगठनों ने काली पट्टी दिखाकर उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि वह रणबीर जैसे गौ-भक्षक को महाकाल के मंदिर में नहीं जाने देंगे।

बिन महाकाल के दर्शन के लौटे रणबीर-आलिया

आपको बता दें कि फिल्म “ब्रह्मास्त्र” की रिलीज से पहले अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हुए थे। उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे। लेकिन इस दौरान हिंदू संगठन के कई लोग वहां आए और रणबीर की 11 साल पुरानी बीफ टिप्पणी पर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान प्रदर्शनकारी वीवीआईपी गेट पर जुटे रहे और जय श्रीराम के नारे लगाए गए।

बता दें कि रणबीर कपूर ने पहले एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ पसंद है। रणबीर और आलिया के आने की खबर मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता काले झंडे लेकर मंदिर के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें भगा दिया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है।


— Ranita Ch (@ChRanita) September 6, 2022

जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भीड़ को देखा, तो वह मौके से निकल गए। जबकि ब्रह्मास्त्र की टीम के अन्य लोगों ने महाकाल के दर्शन भी किए और पूजा-अर्चना भी की। फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उनका मंदिर आने का बहुत मन था और अब उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया कि “मेरी ख्वाहिश है कि फिल्म बहुत सफल हो। हमने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है, लेकिन हमें अभी इस बारे में बात नहीं करनी। बस लोगों को फिल्म अच्छी लगे।”

हिंदू प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पीटा


— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) September 6, 2022

सोशल मीडिया पर भी पुलिसकर्मियों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पीटे जाने का वीडियो सामने आया है। बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने बताया “हम लोग रणबीर कपूर का विरोध करने आए थे। उसने हमारी गाय माता को लेकर अश्लील बयान दिए हैं। उनके बीफ पर टिप्पणी की है। हम उसका विरोध करने आए थे। लेकिन प्रशासन ने हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। हम प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हैं और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।”

बजरंग दल के नेता ने कहा “रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को महाकाल बाबा के मंदिर में नहीं घुसने देंगे। वो मीडिया में कहता है कि बीफ खानी अच्छी चीज है तो ऐसे गौभक्षक को हम महाकाल के मंदिर में नहीं घुसने देंगे। पूरे देश में उसका विरोध होगा। हम यहाँ काले झंडे दिखाने आए थे। हम शांतिप्रिय ढंग से विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। अब पहले हम रणबीर-आलिया के विरोध में प्रदर्शन करेंगे और फिर प्रशासन के खिलाफ।”

रणबीर कपूर की बीफ टिप्पणी के कारण विरोध

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फिल्म “ब्रह्मास्त्र” 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी वजह से वह महाकाल मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए आए थे। लेकिन विरोध के बाद वह उज्जैन के जिला अधिकारी आशीष सिंह के घर पर रुक गए। ऐसा बताया जा रहा है कि आशीष फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के दोस्त हैं। मंगलवार को उज्जैन में हुई घटना का अधिकतर वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं जिसमें रणबीर कपूर खुद “बिग बीफ गाय” कह रहे हैं, वह वीडियो भी मौजूद है।