Site icon NamanBharat

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रणधीर कपूर का बड़ा फैसला, जल्द बेचने जा रहे हैं कपूर खानदान का पुश्तैनी घर

कपूर खानदान के जाने माने एक्टर रहे रणधीर कपूर इन दिनों कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इनकी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आ जाने के बाद इन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. बता दें कि रणधीर के साथ साथ उनके पांच स्टाफ मेंबर भी कोरोना से संक्रमित हैं, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. ऐसी दौरान कपूर परिवार से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर सामने आ गई हैं. आपको बता दें कि छोटे भाई ऋषि कपूर और राजीव कपूर दोनों के देहावसान के बाद अब रणधीर कपूर ने बड़ा फैसला कर लिया है. दरअसल वह अब चेम्बूर वाला पुश्तैनी घर बेचने जा रहें हैं हैं, जहां वह पले बड़े हुए थे.

आपको बता दें कि रणधीर कपूर का ये फैसला फाइनल बताया जा रहा है. दरअसल, छोटे भाई राजीव कपूर के देहावसान के बाद वह खुद को काफी अकेला महसूस करने लग गए हैं, इसलिए अब वह अपने परिवार के पास ही रहना चाह रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, रणधीर ने कहा था कि राजीव मेरे साथ ही ज्यादातर रहा करता था. उसका पुणे में घर बना हुआ था, लेकिन वह ज्यादा समय यहीं मुंबई में मेरे साथ रहता था. राजीव के देहांत के बाद मैं अकेला महसूस करने लग रहा हूं तो इसलिए मैंने सोचा कि अब मैं अपने परिवार के पास ही रहूं.

हालाँकि अपने पुश्तैनी घर को लेकर रणधीर ने बताया है कि मेरे माता-पिता ने मुझे बोला था कि मैं इस घर में जितना हो सके उतना रह सकता हूं, लेकिन जिस दिन मैं इस घर को बेचूंगा, मुझे इससे मिले पैसों को ऋषि, राजीव, ऋतु और रीमा के साथ शेयर करना होगा. वहीं यह खबर है कि रणधीर ने बांद्रा में पहले ही घर खरीद रखा है और वो पूरी तरह से तैयार हो गए है. रिपोर्ट के अनुसार, रणधीर जल्द ही नए घर में शिफ्ट हो वाले है.

यहाँ बता दें कि पिछले दिनों खबर सामने आ रही थी कि भाई राजीव के देहांत के बाद अब बड़े भाई रणधीर और बहन रीमा उनकी प्रॉपर्टी पर अपना हक जमा रहे हैं. इस मामले को लेकर दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट को रूख कर लिया है. बता दें कि राजीव कपूर ने 2001 में आरती सभरवाल नाम की महिला से शादी रचाई थी और 2003 में दोनों का तलाक भी हो गया था. लेकिन ये तलाक किस फैमिली कोर्ट में हुआ इसका उन्हें कोई अता पता नहीं है. वहीं कोर्ट ने संपत्ति का हक पाने के लिए रणधीर और रीमा से वो पेपर्स कोर्ट में मांग लिए हैं, जिनमें राजीव कपूर के तलाक के ऑडर्स दिया गया हैं.

Exit mobile version