2021 में इन 6 टीवी सेलेब्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचाया तहलका, सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर रश्मि देसाई तक नाम है शामिल

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं काफी लंबे समय से देशभर में कोरोना का संकट मंडरा रहा है। महामारी की वजह से साल 2021 में भी ज्यादातर समय लोगों ने अपने घर में ही रहकर गुजारा। घर में रहकर लोग काफी बोर हो गए थे, क्योंकि मनोरंजन जगत में कोई भी फिल्म बनाई नहीं जा रही थी। ऐसी स्थिति में अगर किसी चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा मनोरंजन किया तो वह है ओटीटी प्लेटफॉर्म।

जी हां, अब तो फिल्म के सुपरस्टार्स की भी फिल्में और वेब सीरीज और ओटीटी पर आने लग गईं। इस वर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हमें एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिली। वहीं अब बहुत ही जल्द हम सभी साल 2021 को अलविदा कहने वाले और नए साल का स्वागत करेंगे।

इस साल टीवी के कई एक्टर्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया, तो कई ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाया। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से टीवी के उन सेलेब्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने साल 2021 में ओटीटी डेब्यू किया। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।

आमना शरीफ

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ कई लोकप्रिय टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसी साल आमना शरीफ ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था। आमना शरीफ को लोकप्रिय क्राइम ड्रामा वेब-सीरीज “डैमेज्ड” के तीसरे सीजन में देखा जा चुका है। अभिनेत्री आमना शरीफ आर माधवन के साथ डिकूपल्ड में इन दिनों दिखाई दे रही हैं।

अविका गौर

भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री अविका गौर ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से की थी। अविका गौ को पर्दे पर पहचान कलर्स के शो “बालिका वधू” में आनंदी से मिली। इस शो के बाद अभिनेत्री को अच्छी खासी सफलता हासिल हुई। अब अभिनेत्री साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं। अविका गौर ने इसी साल जी5 की तेलुगू “नेट” में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आईं। यह फिल्म भार्गव मचारला द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म डिजिटल स्पाई पर आधारित थी। इस फिल्म में अविका गोर के साथ राहुल रामकृष्ण भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

श्रेनु पारिख

आपको बता दें कि श्रेनु पारिख में अपना डिजिटल डेब्यू आमना शरीफ के साथ “डैमेज्ड” के साथ किया। श्रेनु पारिख इस सीरीज में एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए नजर आईं थीं।

रश्मि देसाई

टेलीविजन की दुनिया में रश्मि देसाई का जाना-माना नाम है। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है। टेलीविजन की दुनिया में उन्हें अपार सफलता धारावाहिक “उतरन” से मिली और यह “बिग बॉस 13” का हिस्सा भी रह चुकी हैं। रश्मि देसाई ने इसी साल वेब सीरीज “तंदूर” से अपना डिजिटल डेब्यू किया। रश्मि देसाई ने इस शो में अभिनेता तनुज विरवानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया, जिसका प्रीमियर उल्लू ऐप पर हुआ।

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर एक भारतीय अभिनेता और स्टैंडअप कमेडियन हैं। सुनील ग्रोवर को टीवी इंडस्ट्री में पहचान कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के “गुत्थी” और “द कपिल शर्मा शो’ के डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से मिली है। सुनील ग्रोवर बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता इसी वर्ष “तांडव” और “सनफ्लॉवर” में नजर आए थे। दर्शको द्वारा इन दोनों सीरीज में सुनील ग्रोवर के अभिनय को काफी पसंद किया।

सिद्धार्थ शुक्ला

टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता और “बिग बॉस 13” के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच में नहीं रहे। अचानक उनके निधन से फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री के लोग भी काफी सदमे में आ गए। आज भी फैंस अभिनेता की यादों को भुला नहीं पाए हैं। सिद्धार्थ शुक्ला ने इसी वर्ष वेब सीरीज “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3” के साथ डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज में अभिनेता सोनिया राठी के साथ नजर आए थे।