Site icon NamanBharat

रश्मि देसाई ने नंदीश संधू से तलाक को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोली- “लोग हमपर शक करते थे…”

कलर्स टीवी के शो ‘उतरन’ की तपस्या ठाकुर यानी रश्मि देसाई टीवी की चर्चित अदाकाराओं में से एक है. रश्मि ने बहुत सारे भाषाएं जैसे हिन्दी, असमी, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी भाषाओं में बनी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है. उन्होंने कई बड़े बड़े शोज में काम कर चुका है जैसे दिल से दिल तक, नच बलिए, नागिन, बिग बॉस आदि. उन्हें बहुत सारे अवॉर्ड्स भी अपने टैलेंट के लिए मिल चुके है. भले ही वह हमेशा बुलंदियों पे रही मगर उनकी पर्सनल लाइफ में काफ़ी उथल पुथल रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि ने नंदीश संधू से अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा कि वो समय बहुत ही तनावपूर्ण था और लोग मुझ पर ही शक करते थे.

हालांकि रश्मि देसाई ने नंदीश संधू से अपने मन से शादी की थी. लेकिन 2016 में ही उनका तलाक हो गया था. बता दें कि रश्मि और नंदीश ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 12 फरवरी 2012 में शादी की थी. नंदीश और रश्मि एक ही सीरियल में काम करते थे और उन्हें उसी दौरान प्यार का एहसास हुआ था. वहीं शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच परेशानियां शुरू हो गईं थीं. इतना ही नहीं रश्मि नंदीश का घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गई थीं और बाद में 2016 मे इन दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फ़ैसला ले लिया.

बता दे की एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया कि “ईमानदारी से कहूँ तो मैं जब उस प्रक्रिया में थी तो वह पल मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण था. मैं इससे निपट नहीं पा रही थी, इसलिए मैं खुद को ऐसा बना रही थी, जो वाकई में मैं नहीं थी”. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ” जब दो लोगों का तलाक होता है तो ये उन दोनों का फैसला होता है, लेकिन मेरे साथ उल्टा था. उस वक्त हर कोई मुझ पर ही शक कर रहा था”. उन्होंने निराशा से कहा कि ” समाज आपको जज करता है, लेकिन एक कपल के तौर पर नहीं. वो ये नहीं समझते हैं कि ये दो लोगों के बीच का मामला था, जिसके लिए दोनों जिम्मेदार थे. इसके पीछे एक कारण था. हम दोनों अलग हो गए. मेरे पार्टनर ने मूव ऑन कर लिया है और मैं अच्छा कर रही हूं”.

रश्मि में अपने तलाक़ के बाद अपने करियर की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया था. उन्होंने इस तनावपूर्ण स्तिथि में भी हर नहीं मानी और आगे बढ़ते गई. वे मानती है कि उन्होंने जल्द बाज़ी में शादी की थी और उन्हें इसका एहसास है. वे अभी अपने जीवन में बहुत खुश है.

Exit mobile version