68 साल बाद एयर इंडिया ने की ‘घर वापसी’, OLD तस्वीर शेयर कर रतन टाटा बोले- वेलकम बैक

इन दिनों सोशल मीडिया उअर ख़बरों की हैडलाइनस में एक ही नाम देखने को मिल रहा है. यह नाम किसी और का नहीं बल्कि रतन टाटा का है. बता दें कि हाल ही में रतन टाटा की कंपनी ने नामी-गिरामी विमान एयर इंडिया को अपने नाम कर लिए. इसकी बिक्री के लिए बोली लगाई गई थी जिसमे रतन टाटा द्वारा 18000 करोड़ उपये की बोली लगाई गई थी. इस बोली को सरकार द्वारा स्वीकार करके एयर इंडिया को टाटा कंपनी के हवाले कर दिया गया. शुक्रवार को टाटा संस की इस जीत के स्वीकार करने के बाद रतन टाटा ने कहा कि, “एयरलाइन ग्रुप के लिए एक स्ट्रोंग बाज़ार मार्किट अवसर प्रदान करती है. हालाँकि अभी एयरइंडिया बुरी तरह से क़र्ज़ में डूबी हुई है और इसको वापिस से पटरी पर लाने की आवश्यकता है. इसके लिए हम तमाम प्रयास करेंगे. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए टाटा ने कहा कि, “टाटा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के लिए एयर इंडिया को बोली में जीतना बेहद गर्व की बात है.” बता दें कि टाटा कंपनी एयर इंडिया को जीतने के इलावा इस बात को भी स्वीकार कर चुकी है कि एयरलाइन को वापिस पुत्री पर लाने के लिए कठिन प्रयासों की आवश्यकता है. उनका कहना है कि टाटा कंपनी के एविएशन इंडस्ट्री में होने को मजबूत बाज़ार अवसर मोहैया करवाए जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा संस ने 68 सालों के लंबे समय के बाद एयर इंडिया को वापिस पाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि एयर इंडिया ने अब ‘घर वापसी’ कर ली है. हालाँकि इस सम्बंधित तमाम प्रक्रियाएं साल 2021 के दिसंबर महीने में पूरी कर दी जाएंगी. मौके पर अपनी ख़ुशी जताते हुए रतन टाटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट भी डाली है. इस पोस्ट में उन्होंने एयर इंडिया की एक अनदेखी पुरानी तस्वीर को शेयर किया है जिसमे टाटा के पूर्व चेयरमैन जेआरडी टाटा को भी साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. रतन टाटा ने इस पोस्ट के साथ एक कैप्शन भी दिया था जोकि सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. कैप्शन में उन्होंने कहा- वेलकम बैक एयर इंडिया.

लिखा ये इमोशनल नोट

बता दें कि एयर इंडिया को जीतने के बाद से ही टाटा ग्रुप में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है. इस ख़ास मौके पर रतन टाटा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस नोट में कहा- “जब जेआरडी टाटा जिंदा थे तो उस समय एयर इंडिया दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एयरलाइंस मानी जाती थी. वहीँ टाटा ने अब एक बार फिर से एयर इंडिया को वापिस लाकर इसकी छवि गढने का मौका प्राप्त कर लिया है. यदि जेआरडी टाटा आज हमारे बीच जिन्दा होते तो वह जरुर ही अपनी ख़ुशी को रोक नही पाते.” बता दें कि इस मौके पर रतन टाटा ने केंद्र सरकार को भी शुक्रिया कहा साथ ही उन्होंने सरकार की इस नीति को सराहा जिसके चलते सरकार अब कुछ चुनिन्दा जगहों पर निजी सेक्टर के तौर पर खोलने का विचार बना रही हैं.