रतन टाटा को याद आया बचपन, छोटे भाई संग शेयर की 78 साल पुरानी तस्वीर, लिखा- वो खुशी के दिन थे…

जब भी अमीर व्यक्तियों की बात की जाती है तो हम सभी के दिमाग में कई नाम आते हैं परंतु यह सभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार ऐसे ही नहीं हो गए। इसके लिए इन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की है। तब जाकर जमीन से उठकर इन्होंने आसमान की बुलंदियों को छुआ है। मौजूदा समय में भारत के ऐसे कई बड़े बिजनेसमैन हैं जिन्हें दुनिया भर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हीं में से एक दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन रतन टाटा हैं। दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा भारतीय उद्योग जगत की पहचान हैं। रसोई से लेकर आसमान तक उनके नाम की गूंज है।

85 साल के हो चुके रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 में मुंबई को हुआ था। 157 साल पुराने कारोबारी ग्रुप का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इसे बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है। रतन टाटा एक दिग्गज बिजनेसमैन तो हैं ही इसके साथ ही वह अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। रतन टाटा ने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं और हर कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए आगे बढ़ते चले गए। इन्होंने अपने जीवन में काफी मेहनत की है, जिसका परिणाम सभी लोगों के सामने हैं।

टाटा को बुलंदियों पर ले जाने का श्रेय रतन टाटा को ही जाता है। अपने सामाजिक कामों और सौम्य स्वभाव के कारण रतन टाटा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों के बीच खूब मशहूर हैं। कारोबारी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। आप सभी लोग रतन टाटा के बारे में तो जानते ही हैं, लेकिन क्या आप उनके छोटे भाई जिमी टाटा को पहचानते हैं? दरअसल, रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 78 साल पुरानी तस्वीर को साझा किया है। इसके साथ ही दिल छू लेने वाली बात भी लिखी है।

रतन टाटा ने शेयर की तस्वीर

रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पुरानी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को साझा करते हुए अपने बचपन के दिनों को ताजा किया है। इस तस्वीर में रतन टाटा के साथ उनके छोटे भाई जिमी नवल टाटा भी नजर आ रहे हैं। इस पुरानी तस्वीर में देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने के दोनों भाई अपने पालतू कुत्ते के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में कुत्ते को साइकिल पर बैठाकर रतन टाटा और जिमी टाटा कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। रतन टाटा के द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर साल 1945 में ली गई थी और इस समय को रतन टाटा ने अपनी जिंदगी के सबसे खुशी के दिन बताया है।

कैप्शन में लिखी ये बात

85 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा ने इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है “वो खुशी के दिन थे। हमारे बीच कुछ भी नहीं आया। (1945 मेरे भाई जिमी के साथ)” अपने छोटे भाई के साथ अपनी पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर रतन टाटा ने अपने दिल की बात लिख दी। उनकी यह पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोग इस पोस्ट पर जमकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रतन टाटा से 2 साल छोटे हैं जिमी टाटा

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं देश के अमीरों में रतन टाटा की गिनती होती है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा गुमनामी की जिंदगी जीते हैं। रतन टाटा के भाई बहुत ही सादगी और सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं। कई बार तो उनके आसपास रहने वाले लोगों को भी नहीं पता चल पाता कि वह रतन टाटा के भाई हैं। जिमी नवल टाटा मुंबई के कोलाबा में एक साधारण से 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके पास ना तो टीवी है और ना ही वह मोबाइल फोन रखते हैं। देश दुनिया की खबर वह अखबार के जरिए रखते हैं।

बता दें कि रतन रतन टाटा से जिमी टाटा 2 साल छोटे हैं। रतन टाटा की तरह वह भी कुंवारे हैं। रतन टाटा के द्वारा शेयर की गई इस पुरानी यादगार तस्वीर पर यूजर्स में से किसी ने उन्हें मिसाल बताया तो किसी ने लिखा इस तरह के पुराने दिनों को सबसे कीमती चीज करार दिया। रतन टाटा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।