ये हैं रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा, जो खुद हैं एक मिसाल, रहते हैं एक साधारण फ्लैट में, मोबाइल फोन तक नहीं

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं भारत में बहुत से ऐसे उद्योगपति हैं, जो पैसे के मामले में दुनिया पर के शीर्ष व्यक्तियों में शुमार हैं परंतु रतन टाटा एक ऐसे उद्योगपति हैं, जो सिर्फ पैसे के मामले में ही नहीं बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में शामिल हैं। यह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

रतन टाटा की सादगी और दरियादिली हर किसी का दिल जीत लेती है। जैसे रतन टाटा अपनी सादगी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं, वैसे ही उनके छोटे भाई जिमी टाटा भी हैं। जी हाँ, रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के पास कोई भी आलीशान बंगला नहीं है और ना ही उनके पास मोबाइल है।

भले ही रतन टाटा का नाम देश के अमीर लोगों में शुमार है परंतु उनके छोटे भाई जिमी टाटा एक बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा मुंबई के कोलाबा में एक साधारण से फ्लैट में रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके पास कोई मोबाइल फोन तक नहीं है। वह सिर्फ अखबार के जरिए से ही देश दुनिया और अपने भाई की खबरों से रूबरू होते हैं।

वैसे देखा जाए तो रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा अपने बड़े भाई से बिल्कुल अलग हैं। वह टाटा समूह की हर खबर से अखबारों के जरिए से ही वाकिफ होते हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं उनके बड़े भाई रतन टाटा को अक्सर सुर्खियों में देखा जाता है। परंतु जिमी टाटा को इससे कोई भी मतलब नहीं है। वह एक बेहद शांत मृदुभाषी इंसान हैं।

आपको बता दें कि बुधवार को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। जैसे ही उन्होंने इसकी जानकारी दी तो सोशल मीडिया यूजर्स आश्चर्यचकित हो गए। हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट के माध्यम से यह बताया कि टाटा समूह की कई कंपनियों में जिमी टाटा भी शेयरधारक हैं। लेकिन उन्होंने कभी इसे हैंडल तक नहीं किया। जिमी टाटा को व्यवसाय करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हर्ष गोयनका के ट्वीट को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई में रहने की जानकारी भी दी है और लोगों को रतन टाटा के छोटे भाई से रूबरू करवाया है। ट्ववीट में यह बताया गया है कि जिमी टाटा को स्क्वैश खेलना काफी पसंद है और इसके अच्छे खिलाड़ी भी हैं। कई बार जिमी ने गोयनका को हराया भी है।

जैसे ही बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के विषय में जानकारी दी तो उनका ट्विटर पर ट्वीट ट्रेंड होने लग गया। बहुत से फॉलोअर्स ऐसे हैं जिन्होंने उत्साह पूर्वक अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और बहुत से तो ऐसे भी थे जिनको जिमी टाटा के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी ही मालूम नहीं थी और कह रहे हैं कि वह जिमी टाटा को जानते तक नहीं है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा कि जब जेआरडी टाटा जैसा कोई जीवन अपना लेता है तो जिंदगी अलग स्तर पर शुरू होती है। दोनों भाई जेआरडी से अलग थे वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि नहीं सर, हम उसे कभी नहीं जानते थे। बहरहाल, उनका हमसे परिचय कराने के लिए आपका धन्यवाद। उनके पास जो कुछ भी है उससे वह एक संतुष्ट व्यक्ति लगते हैं। इसी प्रकार से लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।