हिंदी न आते हुए भी रतन टाटा ने जैसे-तैसे दे डाली स्पीच, भाषण सुन कर नरेंद्र मोदी समेत सब लोगों ने बजा डाली तालियां

रतन टाटा भारत के एक जाने-माने और रहीस उद्योगपति हैं. जितने यहां उद्योगपति अपनी अमीरी के लिए जाने जाते हैं उससे कहीं ज्यादा यह अपने दान धर्म के लिए जाने जाते हैं. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि रतन टाटा ने बीते कुछ समय पहले ही असम में कैंसर हॉस्पिटल बनाए है. इन हॉस्पिटलों के उद्घाटन के दौरान रतन टाटा ने इंग्लिश में एक स्पीच दी है. जिसको देते हुए रतन टाटा ने कहा है कि वह इस भाषण को हिंदी में तो नहीं दे सकते लेकिन वह जो भी बोल रहे हैं वह बात उनके दिल से निकल कर आ रही है.

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जब रतन टाटा या स्पीच दे रहे थे तो उनकी आवाज में एक अजीब सी कंपन थी और वह रुक रुक कर बोल रहे थे. थोड़ी देर अंग्रेजी में भाषण देने के बाद उद्योगपति ने टूटी-फूटी हिंदी में भाषण देना शुरू कर दिया. रतन टाटा जी ने कहा कि, ‘मैं जो संदेश आप सभी लोगों को दे रहा हूं वह मेरे दिल से निकला हुआ संदेश है.’ उद्योगपति जब भाषण दे रहे थे तो तालियों की आवाज से पूरा बगीचा गूंज उठा था. इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तालियां बजाकर रतन टाटा जी की स्पीच की तारीफ की है.

भारत के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा जी ने आगे कहा कि, ‘अब असम में 17 कैंसर देखभाल केंद्र बना दिए गए हैं. इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे सभी लोगों को अब समय पर इलाज मिल पाएगा. अब असम के गरीब लोगों को कैंसर का इलाज कराने के लिए इधर उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. असम के इतिहास में आज का दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. कैंसर के उपचार की उत्तम सुविधा जो अभी तक इस राज्य में उपलब्ध नहीं थी अब यहां लाई जा चुकी है. अब यह कह सकता है कि भारत के एक छोटा से राज्य में भी अब विश्वस्तरीय कैंसर उपचार सुविधा उपलब्ध है.’

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि जब रतन टाटा जी असम में कैंसर उपचार केंद्रों का उदघाटन कर रहे थे तब वहां पर देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि इन कैंसर केंद्रों की देखभाल अब विकास राज्य सरकार और टाटा ट्रस्ट के संयुक्त उद्यम असम कैंसर केयर फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी. रतन टाटा जी का दिल वाकई में काफी बड़ा है वह करोड़ों रुपए दान करते हैं. देश के एक बड़े उद्योगपति होने के साथ-साथ रतन टाटा जी अपने देश की तरक्की की तरफ भी खूब जान देते हैं. रतन टाटा जी इन दिनों अपने इस कार्य के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग इनके काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक उद्योगपति होने के साथ-साथ रतन जी एक अच्छे इंसान भी हैं. वह जमीन से जुड़े हुए हैं और सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं.