माथे पर टीका, सिर पर दुपट्टा… काशी पहुंचीं रवीना टंडन, नाव से देखी गंगा आरती, बोलीं- इससे अधिक दिव्य कुछ नहीं

महाशिवरात्रि का त्यौहार हमारे देश में बहुत महत्व है। इस दिन की पूजा-अर्चना सुबह से लेकर शाम तक चलती है। इस बार महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ देशभर में मनाया गया। आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज भी महादेव की भक्ति में डूबे नजर आए। सारा अली खान से लेकर अजय देवगन तक महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की भक्ति में डूबे दिखे। वहीं कई सितारों ने तो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस पावन अवसर की बधाई भी दी और कई सितारे भोले बाबा के दर्शन करने के लिए उनके नगरी भी पहुंचे।

वहीं अपने समय के मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन भी महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को बनारस पहुंचीं। वहां पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और पूजा की। बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद रवीना टंडन ने शाम के समय नाव में बैठकर गंगा आरती दिखी। और काशी दौरे की तस्वीरें सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर भी शेयर की। रवीना टंडन के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

रवीना टंडन ने तस्वीरों को शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस में यह लिखा है कि “इससे अधिक सुंदर और दिव्य कुछ भी नहीं हो सकता। #महाशिवरात्रि रात की मेरी पसंदीदा तस्वीर।”

आपको बता दें कि 18 फरवरी को रवीना टंडन के पिता रवि टंडन का जन्मदिन भी था। रवीना टंडन ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन भी किया और गंगा में दीपदान करके गंगा की पूजा भी की। रवीना टंडन के द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

रवीना टंडन के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ यूजर्स ने जहां उन्हें महाशिवरात्रि की बधाई दी, तो कुछ ने उनकी तस्वीरों और काशी की तारीफ की। रवीना टंडन ने सिर्फ काशी की तस्वीरों को ही साझा नहीं किया बल्कि गंगा आरती का वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें पूरे गंगा में लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

रवीना टंडन ने स्वर्गीय पापा को याद करते हुए लिखी ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने स्वर्गीय पापा को याद करते हुए यह लिखा कि “आपके जन्मदिन और महाशिवरात्रि पर, मेरे लिए आपको स्मरण करने का इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। सांझ से भोर तक, हम पूरे टाइम काशी विश्वनाथ और आपके साथ हैं। यहां से आपको अलविदा कह रहीं हूं। आपको हमेशा प्यार ! जय शिव शंकर भोलेनाथ! हर हर महादेव ! हर हर गंगे।” आपको बता दें कि रवीना टंडन के पिता का निधन पिछले साल 11 फरवरी को हुआ था। वहीं 17 फरवरी को रवि टंडन की पहली जयंती थी। इस दौरान भी रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पापा के साथ की कुछ पुरानी तस्वीरों को साझा किया था।

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट

अगर हम रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछली बार रवीना टंडन को सुपरहिट फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2” में देखा गया था। फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था। खासकर एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनका लहजा और सादगी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।