‘टिप टिप बरसा पानी’ फेम रवीना टंडन हैं इस आलिशान बंगले की मालकिन, पति संग रहती हैं यहां, देखिए तस्वीरें

अभिनेत्री रवीना टंडन 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री रही हैं. ‘मोहरा’, ‘दिलवाले,’ ‘अंदाज अपना अपना’, ‘पत्थर के फूल’ और ‘दमन’ समेत कई फिल्मों में एक्ट्रेस ने अभिनय किया. मोहरा फिल्म में रवीना को बेहद सराहा और फैंस उन्हें मस्त-मस्त गर्ल कहने लगे. रवीना के पिता रवि टंडन मशहूर फिल्म मेकर थे रवीना ने पहले मॉडलिंग की और फिर फिल्मों में काम किया. दरअसल सलमान खान के के साथ फिल्म पत्थर के फूल से उन्होंने डेब्यू किया. वहीं रवीना को पहली ही फिल्म से स्टारडम मिला रवीना टंडन ने 22 जनवरी 2004 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचा ली. दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं. दरअसल शादी की साल गिरह पर रवीना ने पति के साथ फोटोज पोस्ट की हैं और उनके लिए अपना प्यार जाहिर किया है.

गौरतलब है कि अनिल थडानी के साथ रवीना हैप्पिली मैरिड हैं. दोनों के बच्चे हैं. रवीना ने दो बेटियों को भी गोद भी लिया हुआ है जिनका नाम छाया और पूजा है.

दरअसल रवीना अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई के बांद्रा में रह रही हैं. बता दें वो एक आलीशान तीन मंजिला बिल्डिंग में रह रही है. इस बंगले का नाम है ‘नीलया’. समंदर के करीब ही उनका ये खूबसूरत घर बना हुआ हैं.

हालाँकि घर के हर एक कोने को बहुत सोच विचार के बाद उन्होंने सजा रखा है काले पत्थर और पेड़ पौधे उनके घर को एक शानदार लुक दे रहे हैं.

वहीं एक्ट्रेस रवीना का घर बहुत खुला और आलीशान है उनके लिविंग रूम में नेचुरल रोशनी आने की व्यवस्था है लिविंग रूम बहुत हवादार और खुला बनवाया गया है. दरअसल सपनों के इस घर को सजवाने के लिए ज्यादातर चीजें रवीना ने खुद सेलेक्ट की हैं. घर के अंदर वुड फ्लोरिंग करवाई गई है.

बता दें कि रवीना ने अपने घर में लाइ्टस और दीवारों की सजावट का खास ध्यान रखा है. वो जब भी विदेश जाती हैं अपने घर की सजावट की चीजें लाती हैं. वहीं रवीना ने अपने घर के फर्नीचर और पर्दों के रंग का कॉम्बिनेशन के साथ सेलेक्ट किया. रवीना और अनिल ने अपने आशियाने को नेचर के करीब रखने की कोशिश की है. और यहां रवीना की आर्टिस्टिक रुचि दिखती है तो उनका प्रकृति प्रेम भी यहाँ झलकता है.

आपको बता दें कि रवीना का बंगला बहुत आलीशान है. बंगले को देख कर लगता है कि उनकी पसंद बहुत क्लासिक रही है.

दरअसल रवीना बताती हैं, “मैं अपने बंगले में फ्यूजन चाहती थी. मुझे केरल में बने घर बेहद पसंद आते हैं और वहीं से प्रेरणा ले कर मेरा यह घर डिजाइन करवाया गया है.

वहीं बंगले में एक मंदिर भी है, जिसमें बैठ कर परिवार के लोग पूजा-अर्चना कर सकते हैं.

हालाँकि यह रवीना की मनपसंद जगह भी है. इसे बनवाते समय वास्तु का भी पूरा ख्याल रखा गया. मंदिर को इस तरह बनाया गया कि सूरज की रोशनी वहां पूरे समय आ सके. एक्ट्रेस रवीना के घर का एंट्रेंस बहुत सुंदर बना है. घर के दरवाजे के पास ही गणेश जी की खूबसूरत मूर्ति रखी है जो खींच आकर्षित करती है.