आज कुछ ऐसे दिखते हैं फिल्म कूली में अमिताभ बच्चन का रोल करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट, हैं 300 करोड़ के मालिक

पिछले कई दशकों से सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ कर रहे हैं| यह कहना भी गलत नही होगा के इन्होने 70 से 80 के दशक के बीच कई सुपर्हिट्स और ब्लॉकबस्टर्स दी हैं| अक्सर ऐसा देखा गया है के इनके फिल्मों की शुरुआत बचपन के किरदारों से की जाती हैं| ऐसे में यह तो तय ही था के इनके रोल में नजर आने वाले चाईल्ड आर्टिस्ट को भी खूब नाम मिलने वाला है| ऐसे में आप अगर अमिताभ जी के फैन है तो आपको वह  बच्चा तो जरूर ही याद जिसने एक दो नही बल्कि कई फिल्मों में बच्चन साहब के बचपन का किरदार निभाया है|

यह बच्चा कोई और नही बल्कि उन दशकों का जाना माना बाल कलाकार रवि वलेचा था जिसने अमर,अकबर और एंथनी और कूली जैसी कई फिल्मों में अमिताभ जी की जगह बाल किरदार अदा किया| इतना ही नही इन्होने कई और अभिनेताओं की फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया है| उर ये जितने नाम चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं और जितनी फिल्मों में रवि ने काम किया है उतना शायद ही किसी चाइल्ड आर्टिस्ट नें किया हो|

पर हैरानी की बात यह रही के रवि नें इतनी फ़िल्में करने के बाद भी फिल्मों में अपना करियर नही बनाया और वक्त रहते अपना करियर इन्होने बदल लिया| बता दें के अहमदाबाद नैशनल इंस्टिट्यूट से इन्होने एमबीए की पढाई की है और फिर अपना हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काफी बड़ा बिजनेस खड़ा किया| और आज भारत के नमी सेक्टर्स में रवि अपनी इस कम्पनी के द्वारा सर्विसेज दे रहे हैं| इसी सब के चलते आज रवि लगभग 300 करोड़ की समाप्ति के मालिक है|

बता दें के साल 1976 वो साल था जब पहली बार रवि को फिल्म फकीरा में देखा गया था| और फिर साल 1977 वो साल रहा जब इनकी किस्मत चमकी और इन्हें फिल्म अमर अकबर और एंथनी मिली जिसमे इन्होने अमिताभ जी का किरदार निभाया| और इसके बाद तो इन्हें एक के बाद एक फ़िल्में मिली जिनमे देश प्रेमी, कुली, शक्ति, शोले और तूफान, कर्ज जैसी नामी फ़िल्में शामिल रही।

हालाँकि बचपन में बेहद क्यूट और मासूम से दिखने वाले रवि अब काफी बदल चुके हैं| अब बेहद मासूम और क्यूट से नजर आने वाले रवि पहले से काफी हेल्दी हो गये हैं| और ऐसा होने का सबसे बड़ा कारन शायद यह है के इन्होने अपना करियर अभिनय से बदलकर मेडिकल फील्ड ज्वाइन कर लिया है|

हालाँकि यह बात सच है के रवि नें आज एक बिलकुल न्य फील्ड ज्वाइन कर लिया है और ये अब अपने इस नये फील्ड में पूरी तरह डूब चुके हैं| पर फिर भी यह कहना गलत नही होगा के इनके लिए बॉलीवुड में गुज़रे अपने दिनों को भुलाना काफी मुश्किल होने वाला है| साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान रवि नें बताया के के उनके लिए एक बॉलीवुड एक्टर होने के साथ बिजनेस फील्ड में हाथ रखना काफी मुश्किल था|

इतना ही नही बल्कि रवि के लिए यह कहना भी गलत नही होगा के सफलतापूर्वक यह सब क्र के इन्होने एक मिसाल कायम की है|