यहां जानें CID के स्टार्स का असली नाम और पर्सनल लाइफ के बारे में

CID एक ऐसा फिक्शन क्राइम टीवी शो है जिसने काफी लंबे समय तक छोटे पर्दे पर राज किया। इस टीवी सीरियल को 22 साल हो चुके हैं लेकिन लोगों के बीच अब शो का काफी क्रेज़ है। दर्शक सीआईडी के रिपीट शोज़ भी बड़े चाव से देखते हैं। एक पीढ़ी ने इस शो को अपने बचपन से लेकर जवानी तक देखा होगा। CID का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज है।

शो की सबसे खास बात ये है कि इसके कुछ चेहरे शुरू से लेकर आखिरी तक टीवी शो में मौजूद रहे। इसीलिए ये चेहरे और किरदार लोगों के लिए आइकॉनिक बन चुके हैं। लेकिन इतना पॉपुलर शो होने के बाद लोग इन सीआईडी के कैरेक्टर्स की रियल लाइफ से वाकिफ नहीं हैं। हर किसी की जुबां पर इस शो के कैरेक्टर्स के रील नाम जुबां पर हैं लेकिन आज हम आपको इनकी रियल लाइफ के बारे में बताएंगे।


1) एसीपी प्रद्युमन- शिवाजी सतम

एसीपी प्रद्युमन नाम को कौन नहीं जानता होगा। इनका “कुछ तो गड़बड़ है दया” डॉयलॉग इतना फेमस है कि इसपर कितने ही मीम्स बनते हैं। एसीपी प्रद्युमन के आइकॉनिक किरदार को एक्टर शिवाजी सितम ने निभाया है। CID साल 1998 में शुरू हुआ था और शिवाजी उस वक्त से ही शो का हिस्सा हैं। शिवाजी 60 साल के हो चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम अरूणा है और उनका एक बेटा और बेटी भी है। बता दें कि शिवाजी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।


2) सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत- आदित्य श्रीवास्तव

CID में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका को आदित्य श्रीवास्तव ने निभाया। आदित्य 52 साल के हो चुके हैं। अभिजीत दर्शकों का काफी पसंदीदा कैरेक्टर रहा है। आदित्य इलाहाबाद से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है। दोनों की दो बेटियां आरुषि और अद्विका और एक बेटा है। सीआईडी के अलावा आदित्य श्रीवास्तव ब्लैक फ्रइडे, लक्ष्य, ‘सत्या’, ‘पांच’, गुलाल और हाल ही में आई सुपर 30 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं।

3) इंस्पेक्टर दया- दयानंद शेट्टी

आपको हमेशा CID से दया का दरवाजा तोड़ना ज़रूर याद आएगा। मानो इंस्पेक्टर दया और सीआईडी एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। दया के आइकॉनिक कैरेक्टर को दयानंद शेट्टी ने निभाया। दयानंद की उम्र 51 साल है। मैसूर के रहने वाले दया की बीवी का नाम स्मिता शेट्टी है और बेटी वीवा है। इन्होंने भी ‘सिंघम रिटर्न्स’ और जॉनी गद्दार जैसी फिल्मों में काम किया है।

4) डॉक्टर तारिका- श्रद्धा मूसले

सीआईडी में डॉक्टर तारिका का रोल ऐक्ट्रेस श्रद्धा मूसले ने प्ले किया था। श्रद्धा 35 साल की है और शादीशुदा हैं। इन्होंने साल 2012 में बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की।

5) फ्रेडरिक्स- दिनेश फड्निस

CID में मजाकिया फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फड्निस 44 साल के हैं। वे एक बेहतर कॉमेडियन और राइटर हैं। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म सरफरोश में भी काम किया है।

6) डॉ सलुके- नरेंद्र गुप्ता

CID में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सलुके का जबरदस्त किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता भी लंबे समय तक इस शो से जुड़े रहे। हालांकि नरेंद्र गुप्ता बीच में शो छोड़कर भी चले गए थे लेकिन उन्होंने फिर से शो में वापसी की। नरेंद्र गुप्ता कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनकी उम्र 58 साल है।