गोविंदा थे कभी बॉलीवुड के ‘हीरो नं. 1’, आज इन तीन वजहों के कारण खत्म हो गया फ़िल्मी करियर

बॉलीवुड में नाम कमाना बच्चों का खेल नहीं है. यहाँ आए दिन नए कलाकारों की एंट्री हो रही है. ऐसे में सभी एक्टर्स का कॉम्पीटिशन दिनों दिन और भी टफ होता चला जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कईं सितारे हैं जिन्होंने कईं साल तक बॉलीवुड जगत पर राज किया है. ऐसे में उन सितारों की फैन फॉलोविंग भी आज के समय में लाखों की है. एक समय में फिल्म का हिट होना भी इनके नाम पर निर्भर किया करता था. लेकिन किस्माक्त ने ऐसा रुख पलटा कि आज वह सुपरस्टार चकाचौंद से दूर होते चले जा रहे हैं. इन्ही में से एक स्टार हैं हमारे गोविंदा जी. गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को अपने जीवन के कईं साल भेंट किए हैं.

उनके डांस मूव्स और डायलॉग का अंदाज़ हर किसी के दिल जीत लिया करता था. इतना ही नहीं बल्कि अनेकों फिल्म निर्माता और निर्देशक उनके आगे पीछे घुमते थे ताकि वह उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर पाएं. लेकिन वो कहते हैं ना कि कामयाबी के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुँच कर हम अनजाने में कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा हमे उम्र भर के लिए भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हाल गोविंदा के साथ भी हुआ, जिनकी तीन गलतियों ने आज उनका फ़िल्मी करियर खत्म कर दिया है. आईये हम आपको बताते हैं आखिर वह तीन गलतियां कौन सी थी, जिसने एक सुपरस्टार को रातों रात साधारण बना कर रख दिया.

हर इंसान सफलता तक पहुँचने का प्रयास करता है. लेकिन ऐसे बहुत कम ही लोग हैं जिन्हें सफलता हाथ लगती है और वह अपनी पहचान को तमाम उम्र तक बना कर रख पाते हैं. गोविंदा भी एक समय में बेहतरीन व सक्सेसफुल अभिनेता रहे हैं. इन्होने ‘ आंटी नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1, ‘कुंवारा’, ‘हद कर दी आपने’ आदि जैसी कईं बड़ी फिल्में की हैं. लेकिन कामयाबी के बाद उनसे कुछ ऐसी गलतियां हो गई, जिसने उनकी डिमांड इंडस्ट्री में कम कर दी. ढलान पर पहुंचे करियर का अचानक डूब जाना, ऐसे ही नहीं हुआ, बल्कि इसके पीछे गोविंदा की कुछ गलतियां रही हैं. इन्ही गलतियों ने उनका अच्छा ख़ासा फ़िल्मी सफ़र तहस-नहस करके रख दिया.

देर से जाते थे शूट पर

किसी भी स्टार के लिए समय की पाबंधी बेहद आवश्यक है. लेकिन गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि वह कभी भी शूटिंग पर टाइम पर नहीं जाते थे. उनकी इस गलती के कारण क्रू मेंबर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उनके हमेशा देर से आने से डायरेक्टर और निर्देशक उनसे तंग आ जाते थे. लाख समझाने के बावजूद भी वह अपनी सहूलियत के हिसाब से सेट पर पहुंचा करते थे. इसलिए जो लोग उनके साथ काम करते, वह उनकी आदतों से परेशान हो जाते थे.

डेविड धवन से पंगा

गोविंदा ने अपने फ़िल्मी सफ़र में एक के बाद एक कईं बड़ी व सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमे से अधिकतर फिल्में उन्होंने डेविड धवन के साथ की थीं. डेविड और गोविंदा की जोड़ी उस समय की बेहतरीन जोड़ी मानी गई है. लेकिन किसी कारण गोविंदा और डेविड का आपसी झगड़ा हो गया. डेविड का गुस्सा उन पर इस कदर फूटा कि उन्होंने गोविंदा को फिल्में देना बंद कर दिया. शायद यही कारण है जो आज गोविंदा के पास अच्छी फिल्मों की कमी है.

खुद का ख्याल ना रखना

किसी भी अच्छे हीरो के लिए उसके गुड लुक्स और पर्सनालिटी सबसे अधिक मायने रखते हैं. लेकिन गोविंदा ने कभी खुद को मेंटेन करने के बारे में नहीं सोचा. उन्होंने अपनी सेहत का समय समय पर ख्याल नहीं रखा जिससे उन्होंने हीरो वाला लुक गंवा दिया. शायद ये भी एक कारण है जो फिल्म मेकर्स उनकी जगह अन्य हीरोज को फिल्म में मौका देने लग गए.