करीना कपूर शादीशुदा मर्दों से भागती थी दूर, अब सैफ अली खान की हैं पत्नी, क्या ऐसा रिलेशनशिप है सही?

हर लड़की के मन में उसके होने वाले जीवनसाथी को लेकर कईं तरह के सपने होते हैं. ऐसे में जब किसी लड़की की उम्र प्यार में पड़ने की हो जाती है तो उसके दिमाग में सबसे पहले यह सवाल अत है कि क्या शादीशुदा मर्द के साथ रिश्ता बनाना ठीक है? क्या आपने कभी सोचा है कि श्जदिशुदा व्यक्ति के प्यार में पड़ना कितना सही है या कितना ग़लत? अगर आप भी एक लडकी हैं और आपका प्यार शादीशुदा निकलता है तो क्या आप उसके साथ आगे रिश्ता रखना चाहेंगी? ऐसे बहुत से सवाल हैं जो शायद आपको भी 10 बार सोचने पर मजबूर कर देंगे. कईं बार ऑफिस में साथ काम करते हुए भी हमें किसी कॉलीग से प्यार हो जाता है ऐसे में अगर उसके शादीशुदा होने के बारे में पता चलता है तो कईं बार हम चाह कर भी अपनी फीलिंग्स नहीं रोक पाती और उससे दूरी बनाना नामुमकिन सा लगने लगता है.

आपने एक बात जरुर गौर फरमाई होगी कि जो भी शादीशुदा व्यक्ति आपसे प्यार का दावा करता है, वह सबसे पहले आपको यही कहेगा कि वह अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं है. ऐसे में आपका प्रेमी अगर नए रिश्ते की शुरुआत से पहले अपने पुराने रिश्ते को सुलझाने के लिए तैयार नहीं है तो आप यह कैसे मान सकती हैं कि वह आगे चल कर आपका साथ देगा या फिर आपके साथ खड़ा रहेगा. इस मुद्दे पर बात करते हुए मैं आपको करीना कपूर की उदहारण देना चाहूंगी. एक समय ऐसा भी था जब करीना ने कहा था कि, “मैं किसी शादीशुदा मर्द के साथ अफेयर नहीं चलाऊँगी. ” परन्तु इसके बाद करीना कपूर ने खुद शाहिद कपूर को छोड़ कर सैफ अली खान का हाथ थाम लिया था.

लेकिन हमारी बहस सैफ और करीना कपूर के रिश्ते को लेकर नहीं है. बल्कि इस मुद्दे पर है कि आप एक शादीशुदा मर्द के साथ संबंध बनाना कितना सही मानती हैं? क्यूंकि सैफ करीना से शादी करने से पहले तलाकशुदा थे इसलिए जब उन्होंने करीना का हाथ थामा तो वह सिंगल लाइफ जी रहे थे. मान लीजिए आपको विवाहित शख्स से प्यार हो जाता है और आप उसके साथ काफी खुश भी हैं लेकिन यह ख़ुशी आपकी बहुत छोटे समय तक ही आपका साथ दे सकेगी. जब सच्चाई सामने आएगी तो शायद आप रिश्ते का अनुभव करने से भी डर महसूस करेंगी.

रिश्ता कर सकता है कलंकित

अगर आपको शादीशुदा व्यक्ति से मोहब्बत हो जाती है तो आपका उसके साथ रिलेशनशिप रखना, आपको आपके परिवार व समाज की नज़रों में कलंकित साबित कर सकता है. हालाँकि आप दोनों एक दूसरे को इस परिवार से छिपा कर रखने का आश्वासन देते हैं लेकिन जब आपके परिवार वालों या आपके अपनों को आपके इस रिश्ते की भनक लगेगी तो शायद आप सब कुछ खो बैठेंगे.

हँसता- खेलता परिवार हो सकता है बर्बाद

मान लीजिए कि आपका शादीशुदा प्रेमी आप से सच में प्यार करता है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि आपके आने से उसका बसा बसाया और हँसता-खेलता परिवार बर्बाद हो सकता है? कईं बार एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्तों का अंत इतना दुखद होता है कि शायद आप खुद को भी कभी माफ़ नहीं कर पाएंगे.

कमी को मिटाने की हो सकती है कोशिश

एक बेहद अहम सवाल है कि आपका शादीशुदा बॉयफ्रेंड अपनी अच्छी खासी फैमिली होने के बावजूद भी उन्हें छोड़ कर आपको अहमियत क्यों दे रहा है? शायद उसको सब कुछ मिल कर भी रिश्ते में कोई कमी दिखाई दे रही होगी और वह उस कमी को पूरा करने के लिए ही आपको जिंदगी में लाया हो. क्यूंकि एक शादीशुदा मर्द तभी पत्नी के इलावा दूसरी औरत के पास जाता है, जब उसको अपने रिश्ते में कोई कमी मिल रही हो और वह उस कमी को दूर करने की कोशिश कर रहा हो.