कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी ने घटाया अपना वजन, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अब बॉलीवुड हसीनाओं को भी छोड़ रही हैं पीछे

बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो भी अकसर देखने को मिल जाते हैं. रेमो डांस प्लस के शो को भी जज करते हैं. वहीं ज्यादातर रेमो अपनी पत्नी लिजेल के साथ के वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैन्स को इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद है. हालही में रेमो डिसूजा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनके साथ उनकी पत्नी लिजेल भी नजर आ रही हैं. दरअसल रेमो अपनी पत्नी द्वारा घटाए गए वजन को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी और पत्नी की एक पुरानी और एक अभी की फोटो को एक साथ जोड़कर शेयर किया है. जिसमें आसानी से देखा जा सकता है कि लिजेल ने वाकई में कड़ी मेहनत की होगी. उनकी पुरानी फोटो के साथ उनकी तुलना करके देखा जाए तो उन्हें पहचानना मुश्किल होगा.

रेमो डिसूजा ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई खुद से होती है और मैंने @lizelleremodsouza को उस लड़ाई को लड़ते हुए और असंभव को हासिल करते हुए देखा है, मैं हमेशा कहता था कि यह आपका दिमाग है, आपको मजबूत बनाना है और लिज़ यू डीड. तुम पर बहुत गर्व है, तुम मुझसे ज्यादा मजबूत हो, तुम मुझे प्रेरित करते हो, लव यू’. फैन्स भी उनका ये जोश देखकर काफी हैरान है और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

बता दें, रेमो की पत्नी लिजेल का वजन 105 किलो था. लिजेल ने साल 2018 में अपने ट्रेनर प्रंशात को अचानक कॉल किया और कहा कि जब तक तुम मेरा वजन कम नहीं करवा देते, मैं तुम्हें बेस्ट ट्रेनर नहीं मानूंगी. साल 2019 में लिजेल के ट्रेनर प्रशांत ने उन्हें इंटरमिटेंट फास्टिंग पर रहने की सलाह दी. लिजेल ने बताया कि वह फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए लंदन गईं और उस दौरान वह डाइट कर रही थीं. लिजेल ने बताया कि वह 15 से 16 घंटे कुछ नहीं खाती थीं और ऐसा कर उन्होंने 15 से 20 किलो वजन कम किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

लिजेल ने बताया कि जून में उन्होंने जिम ज्वाइन किया और डाइट प्लान को फॉलो किया. जून के बाद लोगों में उन्हें बदलाव नजर आने लगे. लिजेल ने बताया कि वह लॉकडाउन के दौरान जिम, डाइट, इंटरमिटेंट फास्टिंग और रेमो के साथ शाम को बिल्डिंग के कंपाउंड में वॉक के लिए जाती थीं. आप तीन महीने डाइट करने के बाद उसे छोड़ नहीं सकते और मुझे लगा कि कीटो बेस्ट है. इसमें ज्यादा फैट है, लेकिन मैंने ग्रीन योगर्ट और एवोकेडो लिया और 8 से 9 किलो वजन घटाया. सब मिलाकर मैंने 105 से 65 किलो वजन कर लिया.

बता दे रैंबो डिसूजा कोरियोग्राफी के साथ-साथ कई फिल्मों को डायरेक्ट भी कर चुके हैं. उन्होंने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी. और साल 2000 में उन्होंने ‘दिल पर मत लो यार’ फिल्म मैं कोरियोग्राफर के रूप में काम किया था.साथ ही वे, ‘फ्लाइंग जट’, ‘रेस 3’, ‘फालतू’, ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. बता दे साथ में ही वह मशहूर शो डांस प्लस में जज के रूप में नजर आ चुके हैं.