जानिए रिद्धिमा कपूर ने क्यों ऑफर्स मिलने के बाद भी फिल्मों से बनाई रखी दूरी? इंटरव्यू में बताई बड़ी वजह

आपने देखा होगा की अक्सर फिल्मी सितारों से जुड़े परिवार में उनके बच्चे भी फिल्मी करियर को ही चुनते हैं। तो वहीं बॉलीवुड में इन दिनों कई स्टारकिड्स अपना डेब्यू कर चुके हैं तो वहीं कई स्टारकिड्स फिल्मों में डेब्यू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बड़ी बेटी रिद्धिमा कपूर ने ऐसा नहीं किया। रिद्धिमा ने फिल्मी दुनिया को चुनने की जगह फैशन इंडस्ट्री को चुना। रिद्धिमा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को क्यों नहीं चुना।

16 साल की उम्र में मिले ऑफर-

दरअसल रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 16-17 साल की उम्र की थी और लंदन में रही थी तो उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे। लेकिन उन्होंने कभी इन ऑफर्स पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि, फिल्मों के लिए मिल रहे ऑफर्स की बात मैंने अपनी मां को भी ये बात बताई थी लेकिन इतनी कम उम्र में ना मैं और ना वो मेरे फिल्मों में काम करने के पक्ष में थीं। जिसके बाद मैं पढ़ाई खत्म कर लंदन से इंडिया आ गई और मेरी शादी हो गई तो ऐसे में मैं किधर से करती एक्टिंग करती?

रिद्धिमा हैं फैशन जूलरी डिजाइनर

आपको बता दें कि रिद्धिमा कपूर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो एक अच्छी शेफ बन चुकी हैं। लॉकडाउन के चलते वो अपना ज्यादातर समय कुकिंग में लगा रही हैं। रिद्धिमा ने आगे कहा कि मैं पहले फैशन डिजाइनर थी फिर मैंने जूलरी में भी अपनी किस्मत आजमाई। लोगों को जब मेरे डिजाइन्स पसंद आए तो मेरी उम्मीद बढ़ी और इस काम में और इंट्रस्ट आने लगा। मैंने एक शख्स के साथ पार्टनरशिप कर साल 2015 से अच्छा बिजनेस कर रही हूं। अगर मैं यह नहीं करती तो शायद एक अच्छी योग टीचर या शेफ होती।

नेपोटिज्म पर रिद्धिमा का बयान-

इटरव्यू में रिद्धिमा ने आगे कहा कि अगर मैं एक्ट्रेस बनती तो लोग कहते कि इनका परिवार फिल्मों में था, इसलिए ये भी फिल्मों में काम करने लगीं। रिद्धिमा ने कहा कि रणबीर, करिश्मा, करीना सब हमारे परिवार के स्टारकिड्स हैं। लेकिन उनकी सक्सेस उनके टैलेंट के दम पर है और वो सुपरस्टार्स हैं क्योंकि वो जो काम कर रहे हैं उसमें वो माहिर हैं।

फिल्मी दुनिया से जुड़ा पूरा परिवार-

वहीं अगर रिद्धिमा कपूर के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में सभी लोग फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। वहीं मां नीतू और पिता ऋषि कपूर के अलावा उनके भाई रणबीर कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते बॉलीवुड में नाम कमाया है। बता दें कि बहुत जल्द ही रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट भी होंगी। ऐसा पहली बार होगा जब आलिया और रणबीर एकसाथ स्क्रिन शेयर करेंगे।

बता दें कि रिद्धिमा कपूर अपने पति भरत साहनी और बेटी समारा के साथ देश की राजधानी दिल्ली में रहती हैं। बीते साल पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद से रिद्धिमा अपनी मां नीतू कपूर के साथ काफी समय बीताती हैं और अक्सर मुंबई आती-जाती रहती हैं।