Site icon NamanBharat

मुकेश अंबानी की कंपनी RIIHL ने खरीदी लंदन में प्रॉपर्टी, अब बिजनेस में होगी और भी बढ़ोतरी

मुकेश अंबानी आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं और वह देशभर में अपनी रईसी के लिए मशहूर हैं. बीते दिनों अंबानी की कंपनी RIIHL ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है दरसल उन्होंने कोई अवार्ड या ट्राफी नहीं जीती बल्कि लंदन में काफी बड़ी प्रॉपर्टी को अपने नाम कर लिया है. रिलायंस ने असल में ब्रिटेन के स्टोक पार्क के नजदीक मौजूद हेरिटेज प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है. ऐसे में अब ख़ुशी की बात यह भी है कि इस अधिह्ग्रहण के चलते अब कंपनी अपने गोल्फिंग व सपोर्ट के काम में इज़ाफा करेगी. फ़िलहाल कोविड गाइडलाइन के चलते कंपनी कुछ नया शुरू नहीं कर पा रही है लेकिन जल्द ही वह अपने काम को आगे बढ़ाएगी ऐसा खुद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान ज़ारी किया है.

कंपनी ने एएनआई को दी एक रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने बढ़ रहे कंस्यूमर बिजनेस को इस अधिग्रहण की मदद से जल्द ही बढ़ाने वाले हैं जोकि आगे चल कर उनकी कंपनी व प्रॉफिट को ग्लोबली एक्सपैंड करेगी. इसके इलावा यह खबर भी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है कि मुकेश अंबानी ने खुद के लिए भी लंदन में एक बड़ा घर खरीद लिया है लेकिन RIL के अनुसार अंबानी परिवार ने ऐसा कोई घर नहीं खरीदा है क्यूंकि अभी अंबानी परिवार लंदन में बसने को रेडी नहीं है.

मिड डे ने इससे पहले एक ट्वीट ज़ारी की थी और कहा था कि अंबानी परिवार इस साल की दिवाली अपने न्यू घर में मनाने वाला है. खबर के मुताबिक इंडिया के सबसे धनि आदमी और उनका परिवार महामारी काल के बीच अब मुंबई से यूके में बसने वाला है. उनका यह कहना भी था कि अंबानी फैमिली ने Buckinghamshire, Stoke Park में एक बड़ी जमीन खरीदी है जहाँ 300 एकड़ के दायरे में बसने की परिवार तयारी कर रहा है. इस ज़मीन का सौदा 592 करोड़ रूपये में हुआ था जो कि इसी साल भी हुआ था.

घर में हैं 49 कमरे

सूत्रों के अनुसार अंबानी ने जो घर खरीदा है उसमे लगभग 49 कमरे भी हैं साल ही इस शानदार भवन ने इलाज की सभी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई के एंटीलिया में रहने वाले अंबानी परिवार ने कोरोना जैसी महामारी के दौरान इस घर को सेफ्टी के लिए खरीदा था. बता दें कि लॉकडाउन के समय में भी जामनगर में इस परिवार ने कईं दिन गुज़ारे हैं दरसल यहाँ उनकी एक रिफायनिरी है जोकि काफी बड़ी भी है. कुछ ख़बरों का यह दावा भी है कि अंबानी परिवार लॉकडाउन में खुली- डुली प्रॉपर्टी की तलाश कर रहा था ऐसे में डील डन होने के बाद अगस्त से ही बिल्डिंग का रेनोवेशन शुरू कर दिया गया था. कहा जा रहा था कि मुकेश अंबानी यूके वाले मेंशन में परिवार समेत अप्रेल में रहने जाने वाले हैं हालाँकि इन सब बातों पर अब तक मुकेश अम्बानी का कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

 

Exit mobile version