500 करोड़ की कमाई करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो सकती है RRR फिल्म, जानिए क्यों?

इन दिनों एसएस राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है बता दें कि पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनिया भर में 240 करोड रुपए की कमाई करके रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे जबकि दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा 340 से 350 करोड रुपए के पास रहा. बता दें कि इस फिल्म का पिछले काफी समय से लोगों को बेसब्री से इंतजार था अब फाइनली यह फिल्म पर्दे पर रिलीज की जा चुकी है और फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है. आपको बता दें कि बाहुबली फिल्म के बाद आर आर आर ऐसी दूसरी फिल्म है जिसे जल्द ही 500 करोड रुपए की लिस्ट में शामिल किया जाने वाला है इसके अलावा यह दोनों ही फिल्में एसएस राजामौली द्वारा निर्मित की गई हैं.

फिल्म की रिलीज से पहले इसका धमाकेदार प्रमोशन भी किया गया था इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को सरकार बनाने के लिए आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े दिग्गज सितारों ने भी आर आर आर की स्टार कास्ट के साथ फिल्म को प्रमोट करने का काम संभाला था. वहीं फिल्म के मेकर्स ने भी इस फिल्म को अच्छा बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा दिया था. अब इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है. फिल्म की कमाई कितनी होगी इस बात का अंदाजा हम इस बात से भी लगा सकते हैं कि चेन्नई से लेकर दिल्ली तक और कोलकाता से लेकर मुंबई तक लगभग हर कोई आर आर आर के साथ टिकट खिड़की पर क्लास से बचते नजर आए हैं. फिल्म की टाइमिंग की बात की जाए तो यह 3 घंटे से कुछ मिनट ज्यादा है.

500 करोड़ कमा कर भी हो सकती है फ्लॉप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएस राजामौली कि यह फिल्म यदि 500 करोड रुपए का बिजनेस कर भी लेती है तो भी ए फ्लॉप साबित हो सकती है. हैरान मत होइए यह हम नहीं कह रहे बल्कि फिल्म पर लगा हुआ पैसा बोल रहा है. दरअसल इस फिल्म को बनाने के लिए मेकस का काफी पैसा खर्च हुआ है ऐसे में यदि फिल्म का ब्लॉकबस्टर बनना है तो इसे कम से कम 780 करोड रुपए का आंकड़ा छूना पड़ेगा. वहीं अगर आर आर आर बॉक्स ऑफिस पर 625 करोड रुपए की कमाई करती है तो यह सुपरहिट साबित हो सकती है जबकि अगर इससे नीचे यानी 520 करोड रुपए तक काम आती है तो यह हिट साबित हो सकती है. जबकि 520 करोड से नीचे की स्थिति में इस फिल्म को एवरेज माना जाएगा.

कश्मीर फाइल्स को दे पाए दे टक्कर?

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि इन दिनों देशभर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का बोल बाला चल रहा है. इस फिल्म ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा का कलेक्शन करने की मानो ज़िद्द पकड़ी हुई है. हर कोई फिल्म की तारीफों के पुल बांधा हुआ नहीं थक रहा है. ऐसे में इस फिल्म के साथ-साथ आर आर आर का ओवरलैप काफी कठिन हो सकता है. वैसे देखा जाए तो फिल्म को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन अब यह देखना है कि फिल्म 550 करोड़ के आंकड़े को पार लड़के सक्सेस बटोर पाएगी या नही. बता दें कि इससे पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज की जाने वाली थी लेकिन कोरोना काल के कुछ प्रोटोकॉल्स के चलते थिएटर को बंद किया गया था इसलिए इस फिल्म को तब पोस्टपोन कर दिया गया था.