RRR से लेकर पुष्पा तक, सबसे कम दिनों में 200 करोड़ कलेक्शन का रिकॉर्ड है इन 10 फिल्मों के नाम

हाल ही में रिलीज हुई डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म “आरआरआर” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही पूरी दुनिया में लगभग 223 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी, जिसमें से फिल्म ने भारत में ही 156 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके साथ ही आरआरआर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।

हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों में रिकॉर्ड समय में 200 करोड़ की कमाई वाले क्लब में अपनी जगह बनाई है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसने सबसे कम समय में 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

बाहुबली 2

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म “बाहुबली 2” साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 217 करोड़ रुपए का अच्छा खासा व्यापार किया था। इस लिस्ट में आरआरआर के बाद बाहुबली 2 टॉप पर है। आपको बता दें कि बाहुबली 2 फिल्म भारत में 6500 से स्क्रीन पर रिलीज हुई थी जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कुल स्क्रीन्स 9000 थी।

दंगल

पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म “दंगल’ को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म ने महज 3 दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ की कमाई की थी। दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई। आमिर खान ही नहीं बल्कि पूरी कास्ट की जमकर तारीफ हुई थी।

यहां तक कि दंगल को साल 2016 की बेस्ट फिल्म करार दे दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की जमकर माउथ पब्लिसिटी हो रही थी। हर कोई एक-दूसरे को यह फिल्म देखने की सलाह दे रहा था। युवाओं के साथ उनके माता-पिता को भी यह फिल्म बहुत पसंद आई।

धूम 3

आमिर खान की फिल्म “धूम 3” साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने महज 3 दिनों के अंदर ही पूरी दुनिया में 203 करोड़ रुपए का व्यापार किया था। इस फिल्म में आमिर खान के अलावा कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म के सुबह के शो में भी लगभग हाउसफुल रहे।

टाइगर जिंदा हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म “टाइगर जिंदा है” साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने महज 4 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए का व्यापार किया था।

सुल्तान

सलमान खान की फिल्म “सुल्तान” साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान पहलवानी करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 4 दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में अपना स्थान बना लिया था।

प्रेम रतन धन पायो

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” ने भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने महज 5 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 202 करोड़ रुपए का व्यापार किया था।

पुष्पा

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा” ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन दुनियाभर में 200 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई की थी।

किक

सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा जैसे मल्टीस्टारर फिल्म “किक” भी अच्छा खासा व्यापार करने में सफल रही है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था।

संजू

फिल्म “संजू” संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने अपने जबरदस्त अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते 200 करोड़ रुपए का व्यापार किया था।