BIGG BOSS 14 में जीतने वाली रुबीना दिलैक पर पूरे हिमाचल को हो रहा है नाज़, जीती गई रकम को करने जा रही हैं दान

‘बिग बॉस’ सीजन 14 अब समाप्त हो चुका है और हमें इस साल का विजयता भी मिल चुका है. बता दे की इस साल टीवी शो की फेवरेट बहू और एक्ट्रेस रुबिना दिलायक ने ट्रॉफी जीत ली है. ट्रॉफी जीतने के बाद से ही रुबीना दिलाइक का उत्साह किसी से छुपा नहीं है और खुशी हो भी क्यों ना. बिग बॉस 14 के 140 दिन के सफ़र के कैद से बाहर आने के बाद अब रुबीना दिलाइक जमकर जश्न मना रही हैं. रुबीना दिलाइक के घर रही पार्टी की तस्वीरें इस बात का सबूत है. पार्टी करना तो बनता ही है. ‘बिग बॉस 14’ के शो से रुबीना दिलाइक ने एक बड़ी धनराशि जीती है.

‘बिग बॉस 14’ से मिली इस रकम से रुबीना दिलाइक अपने सभी ख्वाब पूरे कर सकती हैं. कुल राशि 36 लाख रुपए की है. वह बात अलग है कि रुबीना दिलाइक ने तो कुछ और ही प्लानिंग कर रखी है. रुबीना दिलाइक विनिंग अमाउंट को दान करना चाहती हैं. यह बात सबको हैरान करने वाली है मगर सच है. यह सुनने में टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो रुबीना दिलाइक अपने गांव के खातिर ‘बिग बॉस 14’ की प्राइज मनी दान करना चाहती हैं.

दरअसल रुबिना हिमाचल प्रदेश की है और वे वहीं पली बढ़ी है. जाहिर है कि अपने गांव के लिए उनके मन में सम्मान और दया है. रुबिना दिलाइक अपने गांव के लोगों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाना चाहती हैं. वो चाहते हैं कि उनके गांव के लोग अच्छी जिंदगी जी सकें. इस तरह से रुबीना अपने फैंस का शुक्रिया कहना चाहती हैं जिन्होंने वोट करके उनको ‘बिग बॉस 14’ की विनर बनाया.

हालांकि रुबीना दिलाइक का अपने गांव से प्यार छुपा नहीं है. ‘बिग बॉस 14’ के घर में भी रुबीना अपने लोकनृत्य को प्रमोट करती नजर आई थीं. वे चाहती थी कि पूरे देश के लोग हिमाचल प्रदेश के कल्चर को जानें. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने शो के दौरान ये बात साफ की थी कि उन्होंने अपने रिश्ते को एक मौका देने के लिए ‘बिग बॉस 14’ को चुना था.

बता दे शो खत्म होते होते रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला ने फैंस का दिल जीत लिया. जिसकी वजह से उनकी शादी तो बच ही गई साथ ही ट्रॉफी भी जीत गई. रुबीना दिलाइक के इस फैसले को सुनकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. रुबिना के इस दान के फैसले से उनके गांव और हिमाचल के लोगों को उन पर पर नाज़ है.