आखिर क्या रिश्ता है रुबिका लियाकत और निशांत चतुर्वेदी का? खुद रुबीना ने बताया ये राज़…

रुबिका लियाकत पेशे से एक जर्नलिस्ट है. वे अक्सर एबीपी न्यूज़ के अहम डिबेट्स में होस्ट करते नजर आती है. उनके बोलने के तरीके से वे प्राइम टाइम का हिस्सा बनी रहती है. रुबिका का जन्म राजस्थान में हुआ था और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही जर्नलिज्म को अपना पेशा बनने का सोचा था.  बता दे कि रुबिका लियाकत राजस्थान के उदयपुर में ही जन्मी और पली बढ़ी है. उनके बचपन का एक बड़ा हिस्सा उदयपुर में बीता. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की और 11 वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान उन्होंने पत्रकार बनने का फैसला किया. अपने सपनों का पालन करने के लिए उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और उन्होंने वहां से मास मीडिया में स्नातक किया है.

दरअसल कुछ समय पहले ट्विटर हैंडल से एक शख्‍स ने रूबिका लियाकत और निशांत चतुर्वेदी की राखी के दिन की एक तस्‍वीर शेयर की और उस पर लिखा कि यह इस्लाम का प्रवचन करने वाली न्‍यूज एंकर है रूबिका लियाकत.अब यह हमें इस्लाम सिखाएगी टीवी पर बैठकर. दरअसल निशांत चतुर्वेदी आजतक के जाने माने जर्नलिस्ट है. रुबिका और निशांत ने एक ही साथ अपने जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की थी. वे काफ़ी लंबे समय से एक दूसरे को जानते है.

रूबिका ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. मुस्लिम संप्रदाय से आने और मोदी सरकार के समर्थन में बोलने के कारण वो अकसर सोशल मीडिया में ट्रोल होती है. वहीं आजतक के एंकर निशांत चतुर्वेदी ने भी रूबिका के साथ अपनी इस तस्‍वीर पर करारा जवाब दिया था. उन्‍होने अपनी और रूबिका की तस्‍वीर पर कहा कि रूबिका उनकी बहन के जैसी हैं. निशांत ने ट्वीट किया ये रुबिका लियाकत बहन है मेरी और मेरे लिए बहुत खास है उस पर इस तरह के आघात ना करें. आपको बता दें दोनों पत्रकार एक दुसरे को भाई-बहन की तरह मानते है.

वहीं एक और व्यक्ति ने ऐसा ही ट्रॉल किया और लिखा था, टांग पे टांग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के, इतना सारा मेकप करके इफ्तार कौन करता है भाई .रूबिका ने इसका जवाब दिया और लिखा ‘टाँग पर टाँग चढ़ा के लिपस्टिक लगा के,इतना सारा मेकअप करके इफ़्तार वो करता है जो सारा दिन अपने पैरों पर खड़ा रह कर मेहनत से स्टूडियों में काम करता है.वो तुम जैसे की तरह रोज़े की आड़ में काम चोरी नहीं करता. जिस तरह अपनी शक्ल छुपाई है अक़्ल पर भी बुरक़ा डाल दिया है ठेकेदार ने ‘.