Site icon NamanBharat

‘ये है मोहब्बतें’ में नज़र आने वाली मासूम सी रूही ने सेविंग से खरीद लिया करोड़ों का घर, लोगों के निशाने पर आई माँ

टीवी की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जो लोगों की किस्मत पलट कर रख देती है। यहां जिसका सिक्का चल गया उसकी रातों-रात चांदी हो जाती है। वही जिसका सिक्का खोटा निकल गया उसकी पूरी जिंदगी यहां खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं एक जमाने में टीवी की सबसे मशहूर सीरियल रहे ‘यह है मोहब्बतें’ की। आपको पता ही होगा टीवी के मशहूर शो में अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया था। इस टीवी सीरियल में उनकी एक बेटी भी थी जिसका नाम रूही रहता है। उस बच्ची का नाम रुहानिका धवन है। रूहानिका धवन पहले से काफी बड़ी और खूबसूरत हो चुकी हैं। लेकिन आज हम इस आर्टिकल में उनकी एक बेहद ही खास उपलब्धि के बारे में बात करने वाले हैं।

खबरों की माने तो रूहानिका ने महज 15 साल की उम्र में करोड़ों का घर खरीद लिया है। अब छोटी सी उम्र में यह कारनामा करने के बाद उन्हें ना सिर्फ लोगों की बधाई मिल रही है, बल्कि कई ताने भी मिल रहे हैं। रूहानिका की मां पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। जिनमें एक आरोप है चाइल्ड लेबर का। लेकिन रूहानिका ने खुलासा किया कि उन पर काम के लिए किसी भी तरह का दबाव नहीं था। यह सब उनकी मां की सूझबूझ का नतीजा है।

टीवी सीरियल की छोटी और मासूम सी रूही कभी इतनी बड़ी हो जाएगी कि खुद का करोड़ों का घर खरीद लेगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था। लेकिन यह सब हुआ और रुहानिका सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस बनी जिनके नाम पर करोड़ों का घर है।

रूहानिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह गुड न्यूज़ शेयर की थी और बताया था कि वह इन सब से कितनी खुश हैं उन्होंने इसके साथ ही अपने ड्रीम हाउस की तस्वीरें भी शेयर की थी। कई इंटरनेट यूजर्स ने तारीफ़ के साथ उनकी मां डॉली धवन पर बच्चे पर प्रेशर बनाने और उम्र के मुकाबले ज्यादा काम करने जैसे कुछ गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उनकी मां डॉली पर चाइल्ड लेबर कराने का ताना भी कसा गया। एक निजी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में रूहानिका धवन की माँ डॉली धवन ने बताया कि, किसी बच्चे को परेशान नहीं होना चाहिए ना ही दबाव में आना चाहिए। उन्होंने रूहानिका पर कोई प्रेशर नहीं डाला है ना ही कोई एक्स्ट्रा काम करवाया है।

इस इंटरव्यू के दौरान रूहानिका की मां ने कहा कि ”मुझे नहीं लगता कि रूहानीका की उपलब्धि पर किसी को भी किसी तरह का दबाव महसूस करना चाहिए, सब कुछ ठीक है। यह सब कुछ हमारे लिए भी रातों-रात नहीं हुआ है। इस पूरी यात्रा में काफी समय लगा है। बहुत सारी एनर्जी लगी है। जिसे पैसों की सही सेविंग की जाए और सही खरीदारी की जाए। डॉली ने बताया कि इस पूरी प्रोसेस में हमें तकरीबन 8 साल का समय लग चुका है। घर की बड़ी होने के नाते मैंने रूहानीका के लिए एक सही फाइनैंशल प्लान तैयार किया और मैंने पैसों को सही जगह इन्वेस्ट किया। ”

 

Exit mobile version