Site icon NamanBharat

रियल लाइफ में भी सिर्फ इतनी ही पढ़ी लिखी है आपकी फेवरेट ‘अनुपमा’, इन जरियों से करती है काफी कमाई

इन दिनों छोटे पर्दे यानी कि टीवी पर अगर किसी शो का दबदबा है तो वह है गौरव खन्ना और रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा। अनुपमा शो को दर्शकों द्वारा इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस शो के बारे में बात करें तो इसकी कहानी और उसके अंदर आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को हमेशा अपनी और बांधे रखते हैं। यह शो जब से शुरू हुआ है उसी समय से टीआरपी लिस्ट में ट्रेंड करता है। इस शो को लेकर लोगों के बीच इस कदर दीवानगी है कि सोशल मीडिया पर भी शो में होने वाले हर एक बदलाव और अगले स्टेप को लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं।

इसी बीच शो की मुख्य स्टार रूपाली गांगुली भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने फ्रेंड से जुड़े रहना बखूबी जानती है। टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। आपको बता दें कि टीवी पर रूपाली गांगुली एक महिला का किरदार निभा कर हर किसी के दिल में जगह बना रही है। उन्हें पूरे देश भर के दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है लेकिन क्या आपको पता है अनुपमा रियल लाइफ में कितनी पढ़ी हुई हैं।

आपको अनुपमा के बारे में यह बात नहीं पता तो आज हम आपको रूपाली गांगुली की जिंदगी के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि रूपाली गांगुली का शो रोज सफलता के नए आयाम छू रहा है और टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर बना रहता है। इस सीरियल में मुख्य किरदार की बात करें तो वह अनुपमा का है जोकि एक अनपढ़ महिला है और दिन भर अपने पूरे घर वालों का और उनकी जरूरतों का ध्यान रखती है। आपको बता दें वैसे तो रूपाली गांगुली ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया और अपना करियर बनाया है। लेकिन एक्टिंग के अलावा उन्होंने एक अन्य प्रोफेशन में भी डिग्री हासिल की है। रूपाली गांगुली के बारे में बात करें तो रूपाली गांगुली ने थिएटर के पढ़ाई करने के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है।

आपको बता दें कि रूपाली गांगुली का अपना खुद का बिजनेस भी है जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा। रूपाली गांगुली अपनी खुद की एक एडवरटाइजिंग एजेंसी है जिसकी शुरुआत उन्होंने की थी। रूपाली गांगुली ने वर्ष 2000 के टीवी सीरियल “सुकन्या” से टीवी जगत में अपना पहला कदम रखा। टीवी धारावाहिक शो “संजीवनी” में उन्होंने डॉ. सिमरन की भूमिका निभाई। उनके इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था।

रुपाली गांगुली को कई हिंदी टीवी सीरियल में देखा गया है जिसमें- “दिल है की मानता नहीं” और “जिंदगी… तेरी मेरी कहानी” शामिल है। इसके अलावा उन्हें टीवी धारावाहिक शो “साराभाई बनाम साराभाई” में ‘मोनिशा साराभाई’ की मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता हैं। रुपाली गांगुली ने कई टीवी रियल्टी शो ‘बिग बॉस सीजन 1’, ‘फेयर फैक्टर: खतरों के खिलाडी 2′, और किचन चैंपियन 2’ जैसे टीवी रियल्टी शो में भाग लिया है।

 

Exit mobile version