यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने अपने रॉकेट से अमेरिका, जापान और ब्रिटेन का हटाया झंडा, लगा रहा भारतीय तिरंगा, देखिए Video

इन दिनों हर जगह सिर्फ रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग पर चर्चा हो रही है। इन दो बड़े देशों में जंग लगातार जारी है और रूस भी लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। इन दो देशों के बीच चल रही जंग की वजह से ना जाने कितने लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। यूक्रेन के नागरिक दूसरे देशों में शरण के लिए भाग रहे हैं।

रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच जिस तरह से दुनियाभर के देश यूक्रेन का साथ दे रहे हैं उससे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। अब यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद स्पेस इंडस्ट्री में भी तहलका मच रहा है।

दरअसल, बुधवार के दिन रूस ने एक सेटेलाइट लॉन्च करने वाले रॉकेट से कुछ देशों के झंडे हटा दिए। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन के द्वारा इस पूरे मामले पर वीडियो साझा किया गया है।

सबसे पहले हम इस पूरे मामले को समझ लेते हैं। दरअसल, बात ऐसी है कि रोस्कोस्मोस दिग्गज रूसी स्पेस एजेंसी है। जिस प्रकार से भारत की इसरो दुनिया भर के सेटेलाइट अपने रॉकेट से लॉन्च करती है, ठीक उसी प्रकार से ही रोस्कोस्मोस भी करती है।

रोस्कोस्मोस को अपने रॉकेट से 4 मार्च को तीन दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च करना था परंतु अब रूसी एजेंसी ने मना कर दिया है। इसके द्वारा ऐसा कहा है कि शुक्रवार 4 मार्च को यह योजना के मुताबिक तीन दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च नहीं करेगा। खासतौर से तब तक जब तक कि वनवेब कंपनी नई मांगों को पूरा नहीं कर देती है।

वनवेब इंटरनेट एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट कंपनी है, जो ब्रिटिश सरकार की देखरेख में कार्य करती है। वनवेब इंटरनेट कंपनी शुक्रवार को रूसी सोयूज रॉकेट पर 36 सेटेलाइट को लॉन्च करना चाहती थी लेकिन रोस्कोस्मोस ने मना कर दिया। इसके लिए रोस्कोस्मोस की तरफ से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया था, जिसमें यह कहा कि वह वनवेब कंपनी के लिए रूसी सोयूज रॉकेट को लॉन्च नहीं करेगी।

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन के द्वारा सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया गया है वह इसी सेटेलाइट को लॉन्च करने वाली रॉकेट का वीडियो है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने यह लिखा है कि “बैकोनूर में हमारी टीम ने फैसला किया कि हमारा रॉकेट कुछ देशों के झंडे के बिना बेहतर दिखेगा।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां भारतीय ध्वज रॉकेट पर लगा हुआ है, तो वहीं यूएस, जापान, यूके के झंडे हटाए जा रहे हैं। कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूसी लॉन्च पैड से रूसी अंतरिक्ष रॉकेट से यह झंडे हटा दिए गए हैं।

एजेंसी के द्वारा भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया “रोस्कोसमोस गारंटी मांगता है कि वनवेब उपग्रहों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा। रूस के खिलाफ ब्रिटेन के शत्रुतापूर्ण रुख के कारण, लॉन्च के लिए एक शर्त ये भी है कि ब्रिटिश सरकार वनवेब से हट जाए।”

आपको बता दें कि यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला करने के बाद रूस पर पश्चिमी देशों ने कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए और यह प्रतिबंध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इन देशों की कोशिश है कि रूस की इकोनॉमी को गहरी चोट पहुंचाकर उसे रोका जाए।