Site icon NamanBharat

जूही संग रिश्ता टूटने को लेकर 9 साल बाद सचिन श्रॉफ ने किया खुलासा, इस वजह से लेना पड़ा था तलाक

जाने माने अभिनेता सचिन श्रॉफ को उनके शो ‘कुमकुम’ में सभी ने देखा हुआ है. इस शो से उनकी घर घर में अपनी पहचान बन गई थी, बता दे की उन्होंने टीवी अभिनेत्री जूही परमार से साल 2009 में शादी रचाई थी पर दोनों की शादी 17 साल ही चल पाई और दोनों का तलाक साल 2018 में हुआ था. शादी टूटने के कारण के बारे में पहली बार जूही परमार के पूर्व पति सचिन ने एक इंटरव्यू में बात की थी. बता दे की सचिन ने कोर्ट में मामला खत्म होने से पहले रिश्ते के बारे में अपना पक्ष टॉक शो में बता ही दिया था उन्होंने कहा की “हमारे बीच तलाक दोनों की आपसी रजामंदी से हुआ है. वहीं शादी के टूटने का कारण यही है कि जूही को मुझसे कभी प्यार नहीं रहा था. फिर एक तरफा र‍िश्ता कभी भी चल नहीं सकता है.”

वहीं वो आगे कहते है ‘शायद मैंने कभी ऐसा कुछ करा ही नहीं जो जूही मुझे प्यार करती’ वही डीवोर्स के बाद अपनी बेटी से दूर होने के बारे में उन्होंने बोला कि “ये हमेशा बहुत परेशान करने वाली चीज है. हालाँकि मुझे अपनी बेटी से हफ्ते में दो बार मिलने की इजाजत हूं. कोर्ट ने मुझे इसकी अनुमति दी है.”

हालाँकि रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2011 से ही दोनों के रिश्ते में खटास शुरू हो गई थी पर बेटी के होने के बाद दोनों के रिश्त ठीक होते दिख रहे थे लेकिन लगभग दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे जिसके बाद उन्होंने साल 2017 में तलाक की अर्जी डाली थी अपने तलाक के बारे में जूही ने कहा “मैं सचिन को शादी से पहले से जानती हूँ. पर वे ऐसा समझती है कि उन्हें थोड़ा और समय लेने की आवश्यकता थी ताकि वे सचिन को अच्छे से जान सके. उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में कहा और हमने तुरंत शादी कर रचा ली थी. उनके प्यार के कारण से मैं शादी के लिए राजी हुई थी.”

वो आगे कहती है “मुझे लगता था कि मुझे भी उनसे प्यार हो जाएगा. पर अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कहूँ. शादी के कुछ समय बाद रिश्ते में ऊंच नीच आई. मैंने रिश्ते को सही करने की कोशिश की पर अंत में मुझे लगा कि हमारा अलग होना ही ठीक होगा. वहीं तलाक के होने के बाद दोनो के बीच आज भी दोस्ती का रिश्ता है जूही कहती है की अब भी हम माँ बाप पहले है और कभी भी अपनी बेटी की पालन में कोई कमी नहीं करेंगे और दोनों अपनी बेटी को खूब प्यार और समय देंगे.

Exit mobile version