अनोखे अंदाज में सचिन तेंदुलकर को सहवाग ने दी जन्मदिन की बधाई, सर के बल खड़े हो गए वीरू, देखें Video

“क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में दर्शकों का बहुत प्यार कमाया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल करियर में कई छक्के और चौके लगाकर सबका दिल जीता है। इसके अलावा उन्होंने कई शतक बनाकर अपना अलग रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसको तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगता है। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 24 अप्रैल 2023 को अपना 50वां जन्मदिन मनाया।

सचिन तेंदुलकर को इस खास मौके पर देश और दुनिया से बड़े-बड़े सितारों से उन्हें शुभकामनाएं और बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी बीच सचिन तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने भी बहुत ही अनोखे अंदाज में अपने पार्टनर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग ने एक बेहद खास वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सचिन तेंदुलकर के बर्थडे पर सहवाग ने अनोखे अंदाज में किया विश

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने सचिन को विश किया है। लेकिन वीरू के ये खास अंदाज सबसे अलग और अनोखे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि वीरेंद्र सहवाग सिर के बल खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वीरेंद्र सहवाग कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पाजी मैंने मैदान पर आपकी बात को अनसुना कर उसके उलट काम किया। ऐसा ही मैं आज कर रहा हूं।


वीरेंद्र सहवाग ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर करने के साथ ही यह लिखा है कि “मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके आइकॉनिक 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हों एक करोड़।” वीरेंद्र सहवाग के द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस वीरेंद्र सहवाग के इस अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं।

सचिन और सहवाग की जोड़ी थी बेहद शानदार

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी बेहद शानदार थी। दोनों ने कई सालों तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग किया है। जहां वीरेंद्र सहवाग तेज रफ्तार से रन बनाया करते थे, वहीं दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर पारी को संभालकर आगे बढ़ाते थे। वीरेंद्र सहवाग हमेशा शॉट मारने के फिराक में रहते थे। कई बार सचिन तेंदुलकर ने उन्हें किसी खास गेंदबाज के खिलाफ संभलकर खेलने की समझाइश दिया करते थे। लेकिन वीरेंद्र सहवाग उनकी बातों को अनसुना कर दिया करते थे। यही वजह है कि अब वीरेंद्र सहवाग ने उल्टे होकर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी।

सचिन तेंदुलकर का करियर

भले ही सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड शायद हमेशा फैंस को उनकी याद दिलाते रहेंगे। सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 2013 में फेयरवेल मैच खेला था। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल लगता है।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी-20 मुकाबला खेला। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 15921 रन और वनडे में 18426 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के इस सुनहरे करियर में ऐसे कई कीर्तिमान भी हैं, जिन तक किसी भी बल्लेबाज के लिए पहुंच पाना लगभग नामुमकिन होगा।