Site icon NamanBharat

पटौदी महल और बंगलों समेत इतने करोड़ रूपये की प्रॉपर्टी के इकलौते वारिस हैं सैफ अली खान, जानिए इनकी कुल संपत्ति

मशहूर जाने माने बॉलीवुड सितारे और इंडस्ट्री में छोटे नवाब कहे जाने वाले अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस की तैयारी में जी जान से लगे हुए हैं वहीं एक ओर ये खबर सुनने में आ रही हैं कि अभिनेता ने अपने दूसरे बेटे का नाम ‘जे’ रख दिया है. यहाँ आपको बता दें कि पटौदी घराने से संबंध रखने वाले इस अभिनेता की संपत्ति भी अन्य स्टार्स के मुकाबले काफी अधिक है. ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर बाॅलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान के पास कितनी प्राॅपर्टी है. चलिए आपको बताते हैं…

पटौदी प्लेस है 800 करोड़ रुपये का

दरअसल अगर यहाँ सैफ अली खान की प्राॅपर्टी की बात की जाए तो उनके हरियाणा स्थित पटौदी प्लेस करीब 800 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है. वहीं, कई रिपोर्ट्स का मानना है कि उनके मुंबई में भी कई फ्लैट बने हुए हैं, जिसकी एक की कीमत 4.2 करोड़ रुपये बताई जाती है और दो अन्य बंगलों की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जाती है. साथ ही स्विट्जरलैंड में भी उनका हॉलीडे होम बना हुआ है.

मालिक है 282 करोड़ रुपये के

हालाँकि वहीं कुछ रिर्पोट के अनुसार सैफ अली खान लगभग 1120 करोड़ की प्राॅपर्टी के मालिक हैं. फोर्ब्स 2019 की लिस्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ने 2018-19 में 17.03 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. वहीं उनकी अगर कुल नेट वर्थ का अनुमान लगा लिया जाए तो सैफ अली खान महल की वर्थ के अलावा ही 282 करोड़ रुपये के मालिक बने हुए हैं.

लग्जरी कार के हैं शौकीन 

अभिनेता सैफ अली खान लग्जरी कार का भी शौक रखते है, उनके पास कई गाड़ियां भी मौजूद हैं. सैफ अली खान के पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू 7, रेंज रोवर, मसटैंग सहित कई गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत 50 लाख से 2 करोड़ के बीच बताई जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान दूसरी बार पिता बन चुके है. अभिनेता अपनी दूसरी पत्नी से दूसरी बार पिता बनें है वहीं पहली पत्नी से भी अभिनेता के दो बच्चे है जिनमें से सारा अली खान तो फिल्मों में आ चुकी है वहीं बड़ा बेटा इब्राहीम अली खान भी फिल्मों में आ सकता है. अभिनेता सैफ अली खान की पहली पत्नी अभिनेत्री अमृता सिंह थी. अपने समय में इन्होंने खूब नाम कमाया फिलहाल एक्ट्रेस कभी कभार फिल्मों में नजर आ ही जाती है.

Exit mobile version