नकली हैं सलमान खान के सिक्स पैक एब्स? इस तकनीक से दर्शकों को बनाते हैं बेवकूफ, सामने आया Video

सलमान खान हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हैं। उनके चाहने वाले लोग उन्हें प्यार से सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई छोटी-बड़ी फिल्मों में काम किया है और धीरे-धीरे उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती गई। सलमान खान ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है।

मौजूदा समय में सलमान खान की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। फैंस की दीवानगी उनके प्रति कुछ ऐसी है कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं। सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके अभिनय से लेकर उनके लुक तक हर कोई मुरीद है। उनके बालों से लेकर उनकी बॉडी तक का हर कोई दीवाना है।

सलमान खान की उम्र 56 साल की हो चुकी है परंतु इस उम्र में भी वह काफी फिट नजर आते हैं। सलमान खान खाने-पीने का भी काफी ध्यान रखते हैं। लेकिन कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया था कि अभिनेता के सिक्स पैक एब्स नकली हैं।

सलमान खान ने सफाई में कही थी ये बात

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और उनकी फिजिक देख कर कौन इंप्रेस नहीं होता? सलमान खान पिछले कई दशकों से ऐसे मस्कुलर फिजिक मेंटेन कर रहे हैं और इसके लिए वह रूटीन वर्क आउट करने के साथ-साथ अपने खान-पान पर भी बहुत ध्यान देते हैं। बता दें कि काफी पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे थे कि जिन 6 पैक एब्स को वह फिल्मों में फ्लॉन्ट करते हैं, वह असल में नकली हैं।

जी हां, जब सलमान खान से सीधे तौर पर यह सवाल किया गया तो उन्होंने इस बारे में सफाई देते हुए बताया था कि असल में उनके एब्स काफी बड़े हैं, जिनकी वजह से शर्ट पहनने पर वह पेट की तरह दिखते हैं। सलमान खान ने यह भी बताया था कि बाकी एक्टर्स के मुकाबले उनके एब्स काफी बड़े हैं। यही वजह है कि जब वह शर्टलेस होते हैं तब उनके मसल्स अपीलिंग लगते हैं लेकिन शर्ट या कोई कपड़े पहनने पर यह पेट की तरह दिखते हैं।

जिलेटिन सूट पहनकर एब्स दिखाते हैं खान?

अगर आपको शायद याद हो तो वायरल वीडियो में दिखाया गया था कि दबंग खान के पेट पर कोई सिक्स पैक एब्स नहीं हैं। इन्हें VFX की मदद से दिखाने की कोशिश की जाती है। क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में उनकी फिजिक और जबरदस्त बॉडी के ही चलते हिट हो रही हैं। वहीं एक बार KRK ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि सलमान खान असल में जिलेटिन सूट या फिर VFX की मदद से 6 पैक एब्स दिखाते हैं।

इन सितारों ने भी किया डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल

बताते चलें कि सलमान खान ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में गोविंदा, अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है। गोविंदा की फिल्म “हैप्पी एंडिंग” में ऐसा सीन फिल्माया गया था कि इससे अभिनेता की छवि खराब हो गई। दरअसल, मुझे नहीं पता कि फिल्म निर्माता ने अभिनेता के सिक्स पैक को दिखाने के लिए किस सोच से डिजिटल तकनीकी का सहारा लिया। उनकी सोच के उलट दर्शकों ने गोविंदा के नकली सिक्स पैक को पकड़ लिया था।

वहीं अक्षय कुमार भी सीजीआई यानी डिजिटल तकनीक की मदद लेने से पीछे नहीं हटे। उनकी फिल्म “बॉस” के क्लाइमैक्स सीन में उनके शरीर को विशाल दिखाने के लिए डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। जब अक्षय कुमार अपनी शर्ट फाड़कर खलनायक से रोनित रॉय की ओर बढ़ते हैं। तब यह काम इतनी लापरवाही से किया गया कि दर्शकों ने इसे पकड़ लिया।