जब फिल्म सुपरहिट होने के बाद भी सलमान को नहीं मिला था काम, पिता सलीम खान ने की थी सिफारिश

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग एक्टर यानी सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को आता है। इस बार यह 55 साल के हो जाएंगे। सलमान खान उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जो किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं। वर्तमान समय में हर कोई इनको अच्छी तरह जानता है। इन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इनके नाम से ही फिल्मी हिट हो जाती हैं, इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान ने जिस पर भी अपना हाथ रखा है, उसकी तकदीर बदल गई है। आपको बता दें कि सारी दुनिया इनको सलमान खान के नाम से जानती हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है।

फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान एक दिग्गज अभिनेता तो हैं ही, इसके साथ-साथ निर्माता, टेलिविजन पर्सनैलिटी और समाजसेवी भी हैं। लोग उन्हें प्यार से सल्लू भाई, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में छोटी फिल्म से लेकर बड़ी फिल्म तक में काम किया है और उनके चाहने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने आप को स्थापित कर दिखाया है।

अगर हम सलमान खान के परिवार के बारे में बात करें तो सलमान के पिता जी का नाम सलीम खान है, जो कि मशहूर फिल्म लेखक रहे हैं। इनकी मां का नाम सुशीला चरक है। वहीं सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने की मशहूर कैबरे डांसर रहीं थीं। सलमान खान पांच भाई बहन (सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा और अर्पिता) हैं और सभी में यह सबसे बड़े हैं। सलमान खान ने अपनी शिक्षा सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से की है। यहां पर यह अपने भाई अरबाज खान के साथ पढ़ते थे। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित सेंटस्‍टैनिसलॉस हाईस्कूल से की। आपको बता दें कि सलमान खान ने पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन बीच में ही इन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था।

सलमान खान का जीवन विवादों से भरा है परंतु ऐसा नहीं है कि यह अच्छे इंसान नहीं हैं। आपको बता दें कि सलमान खान हमेशा से ही लोगों की सहायता करते आ रहे हैं। इनकी “बीइंग ह्यूमन” नाम की संस्था है, जिसमें वह जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं। आप ऐसा कह सकते हैं कि सलमान खान एक दरियादिल इंसान हैं। अपनी दरियादिली की वजह से ही यह लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। हर कोई इनको बेहद प्यार करता है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सहायक अभिनेता के रूप में फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से की थी। आपको बता दें कि मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म “मैंने प्यार किया” थी। जो की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। सलमान की यह फिल्म सुपरहिट साबित होने के बाद भी इनको फिल्मों में काम नहीं मिला था। ऐसा बताया जाता है कि सलमान खान लगभग 6 महीने तक खाली बैठे रहे थे। जब सलमान खान के पिता सलीम खान ने अपने बेरोजगार बेटे को देखा तो इनसे रहा नहीं गया, तब उनके पिता ने उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिए जी.पी. सिप्पी से फिल्म की अनाउंसमेंट करवाई थी।

सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी धक्के खाए हैं। शुरुआती दिनों में जब मैं लोगों के पास रोल मांगने के लिए जाता था तो कोई कहता था कि मैं हीरो के लिए छोटा हूं, तो कोई कहता था कि उम्र से बड़ा हूं। सलमान खान ने बताया कि 1-2 साल के संघर्ष के पश्चात मेरे पास “मैंने प्यार किया” फिल्म आई। जब मैंने यह फिल्म साइन की तो लोग मुझे डराने लगे। वह मुझसे कहने लगे कि यह फिल्म मुझे नहीं करनी चाहिए। लेकिन यह फिल्म सुपरहिट गई और मैं भी चल पड़ा।

सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं। सलमान खान की फिल्म “हम आपके हैं कौन” ने सभी का दिल जीत लिया तो फिल्म “तेरे नाम” में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। सलमान खान को एक्शन फिल्में ज्यादा पसंद किया जाने लगा। फिल्म “वांटेड” के बाद तो सलमान खान ने लगातार हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।